अब नवदीप सैनी की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की परेशानी

टीम इंडिया को लंका दौरे पर एक और झटका लगा है।

Advertisement

Navdeep Saini. (Photo Source: Sony Liv)

श्रीलंका में टीम इंडिया के लिए चीजें बिगड़ने लगी है और अब इस सूची में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का नाम भी जुड़ गया है। भारत के 9 खिलाड़ियों के पूरी सीरीज से बाहर होने के बाद सैनी की चोट टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन गई है।

Advertisement
Advertisement

कैसे लगी नवदीप सैनी को चोट?

दूसरा टी-20 मैच टीम इंडिया के लिए हार ही लेकर आया है, जहां टीम बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के कारण बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई और 4 विकेट से मैच हार गई। इस दौरान सैनी भी खुद को चोटिल करा बैठे।

*नवदीप सैनी को ये चोट फील्डिंग के दौरान लगी थी।
* सैनी एक्स्ट्रा कवर पर कर रहे थे फील्डिंग।
*चमिका करुणारत्ने का कैच लेने के लिए कूदे थे सैनी।
*लेकिन सैनी के हाथ कैच नहीं आया और वो अपना कंधा चोटिल कर बैठे।
*चोट के कारण उनकी आखिरी टी-20 में खेलने की संभावना कम।

कुछ ऐसे लगी थी नवदीप सैनी को मैदान पर चोट

 

पहले ही बाहर हो चुके हैं 9 खिलाड़ी

टीम इंडिया में कोरोना की दस्तक ने महज कुछ घंटों में ही चीजों को बदल दिया था। क्रुणाल पांड्या के पॉजिटिव आने के बाद कुल 9 खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ये सभी खिलाड़ी क्रुणाल के नजदीकी संपर्क में थे, जिसे बाद इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया था।

एक नजर दूसरे टी-20 मुकाबले पर

*दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका ने भारत को 4 विकेट से हराया।
*20 ओवर में महज 132 रन ही बना सकी टीम इंडिया।
*धवन को छोड़ बाकी बल्लेबाज रहे पूरी तरह फेल।
*धनंजया डि सिल्वा की पारी से जीता मेजबान।
*डि सिल्वा ने खेली नाबाद 40 रनों की पारी।
*आज खेला जाएगा सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला।

Advertisement