विराट कोहली का नाम सुनते ही भड़के नवीन-उल-हक, भरे मैदान में फैन्स को किए ऐसे इशारे
LSG और MI के बीच चेन्नई में हुआ था एलिमिनेटर मैच।
अद्यतन - मई 26, 2023 3:17 अपराह्न

IPL 2023 में कई खिलाड़ी अपने खेल के चलते खबरों में रहे, तो कुछ खिलाड़ी मैदान पर हुई झड़प के कारण सुर्खियां बटोर गए। उनमें से एक नाम है नवीन-उल-हक, LSG टीम के इस तेज गेंदबाज ने जब से विराट के साथ पंगा लिया है वो लगातार खबरों में बने हुए हैं। इस बीच अब उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है सोशल मीडिया की दुनिया में।
नवीन-उल-हक कर गए गौतम गंभीर की जमकर तारीफ
दूसरी ओर नवीन-उल-हक ने LSG टीम के मेंटोर गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया था एलिमिनेटर मैच के बाद, अपने इस बयान में नवीन ने गंभीर को महान खिलाड़ी के साथ-साथ शानदार कोच भी बताया था और गंभीर के लिए तारीफों के पुल भी बांधे थे।
जब फैन्स से लिया नवीन-उल-हक ने ‘विराट’ पंगा
*LSG और MI के बीच चेन्नई में हुआ था एलिमिनेटर मैच।
*इस दौरान फिर से फैन्स के निशाने पर आ गए नवीन उल हक।
*नवीन के बाउंड्री पर आते ही फैन्स विराट का नाम चिल्लाने लगे।
*नवीन भी फैन्स को नाम जोर-जोर से चिल्लाने का इशारा करते रहे।
ये वीडियो वायरल हो रहा है नवीन-उल-हक का अब सोशल मीडिया पर
Naveen rod today Kohli Kohli chants
credits:kolly na bois #LSGvMI #ViratKohli pic.twitter.com/X7JCoJmIce— Avenger💫 (@AvengersReturn) May 24, 2023
पहले भी दिया था विराट को लेकर एक बड़ा बयान
साथ ही अब नवीन विराट के नाम पर लगातार खबरों में आने की कोशिश में लगे हैं, इसी कड़ी में उन्होंने एक और बयान दिया था। जो हर जगह काफी ज्यादा ही वायरल हो गया था, साथ ही वो फिर से ट्रोल भी गए थे अपनी इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर।