Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..!
वर्ल्ड कप 2023 में 11 अक्टूबर के दिन, विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच मारपीट हो गई तो?
वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान टीम का हुआ ऐलान।
अद्यतन - सितम्बर 13, 2023 6:56 अपराह्न

IPL 2023 भले ही CSK टीम ने अपने नाम किया था, लेकिन इस सीजन में सबसे ज्यादा सुर्खियां विराट कोहली और नवीन-उल-हक ने बटोरी थी। दोनों के बीच 1 मई को ऐसी लड़ाई हुई की हर कोई हैरान रह गया, वहीं इस लड़ाई के बाद से दोनों एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेले हैं। लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है और दोनों के फिर से खिलाफ खेलने की बारी आ गई है।
गंभीर कूद पड़े थे दोनों की लड़ाई में
1 मई 2023 के दिन RCB और LSG के बीच मैच हुआ था, इस दौरान विराट और नवीन में बीच मैच में झड़प हो गई थी। ये लड़ाई मैच खत्म होने के बाद भी जारी रही और दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं होती रही। जिसके बाद LSG के मेंटोर गौतम गंभीर भी इस लड़ाई में कूद पड़े थे और विराट को काफी कुछ सुना जिया था, लेकिन वहां मौजूद बाकी लोगों ने दोनों अलग कर दिया था और मामले ने काफी ज्यादा तूल पड़ लिया था।
नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच फिर लड़ाई होने वाली है!
*वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान टीम का हुआ ऐलान।
*इस टीम में तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक का भी हुआ है चयन ।
*वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान से 11 अक्टूबर को होगा।
*ऐसे में विराट और नवीन एक-बार फिर से होंगे आमने-सामने।
वर्ल्ड कप 2023 की टीम में नवीन-उल-हक का नाम
विराट कोहली का हाल ही में बोला था बल्ला
दूसरी ओर टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 खेल रही है, जहां टीम ने 3 दिन में लगातार 2 मैच खेले हैं। जिसमें से पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में विराट ने शानदार शतक अपने नाम किया था, साथ ही केएल राहुल ने भी शतक जड़ा था। वहीं वर्ल्ड कप 2023 से पहले कोहली की ऐसी लय टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है, अब भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है और 17 तारीख के दिन इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा।
पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद कोहली
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो