NCA प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय महिला टीम से श्रीलंका दौरे से पहले की बातचीत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल में कुछ तस्वीरों को साझा किया है जिसमें वीवीएस लक्ष्मण महिला भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisement

NCA head VVS Laxman interacting with Indian Women’s Team (Photo Source: Twitter/BCCI)

नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होने से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ बातचीत की। बता दें, भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच 23 जून से ये सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज में 3 टी-20 मुकाबले और 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।

Advertisement
Advertisement

2022 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम की ये पहली आधिकारिक सीरीज होगी। इसके साथ ही मिताली राज के संन्यास लेने के बाद इस टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर कर रही है। कौर पहले से ही भारतीय टीम की टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी कर रही है और अब उनको वनडे में भी कप्तानी करते हुए देखा जाएगा। इस सीरीज में दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को आराम दिया गया है। उनके साथ शिखा पांडे और ऑलराउंडर स्नेह राणा को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल में कुछ तस्वीरों को साझा किया है जिसमें वीवीएस लक्ष्मण महिला भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और मुख्य कोच रमेश पवार भी मौजूद है।

टीम को लगातार जीत दर्ज करने को देखना होगा: रमेश पवार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हालिया प्रदर्शन काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। अगर ICC महिला वनडे और टी-20 टीम रैंकिंग की बात की जाए तो दोनो में वो चौथे स्थान पर हैं लेकिन टीम को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। भारत के पूर्व क्रिकेटर और टीम के मुख्य कोच पवार ने कहा है कि, हमको इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और इस दौरे में कई सारी ट्रॉफी अपने नाम करनी होगी।

इंडिया टुडे के मुताबिक रमेश पवार ने कहा कि, ‘हम कुछ निरंतरता की तलाश में है और जीतने की आदत को देख रहे हैं। इसी वजह से हम सब कोच, कप्तान और उपकप्तान साथ में आ गए हैं। हमने BCCI और वीवीएस लक्ष्मण से बात कर ली है और कुछ ऐसी चीजें हैं जिन पर हमें और ध्यान देना होगा।

हम लोग अपनी फील्डिंग और फिटनेस में काफी काम कर रहे हैं। हमें वर्ल्ड कप जीतना है। लेकिन उससे पहले हमें अपनी टीम को मजबूत करना पड़ेगा। हमे एक ऐसी टीम बनानी पड़ेगी जो किसी भी टीम के खिलाफ और किसी भी स्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन कर सके।

Advertisement