'ये दीवार तो टिकती ही नहीं' पुजारा के पवेलियन लौटने के साथ सोशल मीडिया पर भड़क गए फैंस और कर दी यह मांग - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘ये दीवार तो टिकती ही नहीं’ पुजारा के पवेलियन लौटने के साथ सोशल मीडिया पर भड़क गए फैंस और कर दी यह मांग

न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने 26 और 22 रनों की पारियां ही खेली।

Cheteshwar Pujara. (Photo Source: Getty Images)
Cheteshwar Pujara. (Photo Source: Getty Images)

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का इस समय पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। कीवी टीम के गेंदबाजों ने हालात के विपरीत भी काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों पर अपना दबाव बनाने में कामयाब दिखे हैं। इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम जहां अपनी पहली पारी में 345 रन बनाकर सिमट गई तो वहीं कीवी टीम इसके जवाब में 296 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 49 रनों की अहम बढ़त हासिल जरूर हुई।

इसके बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजों से दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद सभी को थी। लेकिन एकबार फिर से ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने निराश करने का काम किया। कीवी टीम के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन और टिम साउदी के आगे भारतीय बल्लेबाज साफतौर पर संघर्ष करते हुए नजर आए। जिसके चलते दूसरी पारी में भारतीय टीम 51 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी।

इसमें चेतेश्वर पुजारा का नाम भी शामिल था, जिनको इस मैच की पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी बेहतर शुरुआत तो मिली लेकिन वह इसका बिल्कुल भी लाभ नहीं उठा सके। पुजारा पहली पारी में जहां 88 गेंदों का सामना करने के बाद 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं दूसरी पारी में 33 गेंद खेलने के बाद 22 रन बनाकर जेमीसन की गेंद पर अपना विकेट दे बैठे।

पुजारा का आखिरी टेस्ट शतक साल 2019 जनवरी में आया था

चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन पिछले 2 सालों में देखा जाए तो वह काफी निराशाजनक देखने को मिला है। जिसके चलते टेस्ट टीम में एकबार फिर से उनकी जगह को लेकर सवाल पूछे जाने लगे हैं। पुजारा को भारतीय टीम की अगली दीवार के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन अब वह कमजोरी के तौर पर सामने आ रही है। टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए नंबर-3 का बल्लेबाज बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। जिसको लेकर भारतीय टीम मैनेजमैंट की चिंता भी बढ़ना तय मानी जा रही है।

पुजारा के बल्ले से आखिरी शतकीय पारी साल 2019 के जनवरी में देखने को मिली थी, जिसके बाद वह ऐसा कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके जिससे उनकी जगह को टीम में पक्का माना जाए। अब सोशल मीडिया पर भी फैंस टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।

यहां पर देखिए चेतेश्वर पुजारा को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं

close whatsapp