Indian Sports Honours Awards: शो में नीरज चोपड़ा ने लगाए जमकर ठुमके, देंखे वायरल वीडियो 

मुंबई के जुहू में आयोजित हुआ था इंडियन स्पोर्टस ऑनर अवाॅर्ड

Advertisement

Neeraj Chopra (Image Credit- Instagram)

भारतीय खेल सम्मान अवाॅर्ड (Indian Sports Honours Awards) को भारत में विभिन्न खेलों में खिलाड़ियो की मेहनत और एथलीटों के योगदान का सम्मान करने के लिए हर साल आयोजित किया जाता है। जिसका उद्देश्य खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एथलीटों का सम्मान करना है जिससे आने वाली पीढ़ी इससे प्रेरणा ले सकें।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इस बहुप्रितिष्ठित कार्यक्रम के चौथे सीजन का आयोजन 23 मार्च को मुंबई में जुहू के JW Marriott होटल में हुआ। दूसरी तरफ इस शो में विभिन्न खेलों की कुछ बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया, जिसने इस शो में चार चांद लगा दिए। बता दें कि ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने भी इस अवाॅर्ड शो में हिस्सा लिया।

नीरज चोपड़ा ने किया शो में जमकर डांस

बता दें कि 25 वर्षीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट नीरज चोपड़ा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह इस शो में जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के अनुसाल वह हार्डी संधू के फेमस गाने ‘बिजली-बिजली’ पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं इस वीडियो में चोपड़ा के साथ दीपराज जाधव, यशराज मुखाते और रूही दोसानी को देखा जा सकता है।

देंखे नीरज चोपड़ा की वायरल वीडियो

इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स 2023 शो के बारे में जानकारी

गौरतलब है कि पिछले चार साल से खेलों में विशेष योगदान देने के लिए इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स को लगातार आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि इस बार 1 जनवरी 2021 से 28 फरवरी, 2023 तक विभिन्न खेलों में अतुलनीय योगदान के लिए खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है।

माय खेल की एक खबर के अनुसार शो की जूरी में इस बार बैडमिंटन से पुलेला गोपीचंद, बाॅक्सिंग से विजेंद्र सिंह, शूटिंग से अभिनव बिंद्रा, हाॅकी से सरदार सिंह, रनिंग से पीटी ऊषा और डिज्नी प्लस हाॅटस्टार के खेल प्रमुख संजोग गुप्ता को शामिल किया गया था।

Advertisement