आलीशान शराफ़ू ने ICC नियम को किया नजरअंदाज, नेपाल को तोहफे में मिले पांच पेनल्टी रन
तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है और तीसरा वनडे 18 नवंबर को खेला जाएगा।
अद्यतन - नवम्बर 17, 2022 4:12 अपराह्न

UAE के खिलाफ पहला वनडे हारने के बाद नेपाल ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरे वनडे में 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है और तीसरा वनडे 18 नवंबर को खेला जाएगा।
हालांकि दूसरे वनडे में UAE के खिलाड़ी आलीशान शराफ़ू ने गेंदबाज़ी करते हुए गेंद को चमकाने के लिए थूक का इस्तेमाल किया और फ़ील्ड पर मौजूद अंपायर विनय झा और मसुदुर रहमान ने तुरंत नेपाल को पांच पेनाल्टी रन देने का फ़ैसला किया। बता दें, ICC के नए नियम के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए थूक का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। अगर किसी खिलाड़ी को ऐसा करते हुए पाया गया तो उनको दंडित किया जाएगा।
पहले क्रिकेट में गेंदबाज या फील्डिंग टीम के खिलाड़ी ऐसा कर सकते थे लेकिन कोविड-19 के बाद से ICC ने यह नियम पूरी तरह से बंद कर दिया। अब अगर किसी भी खिलाड़ी ने इस नियम को नहीं माना तो विरोधी टीम को 5 रन पेनल्टी के तौर पर दे दिए जाएंगे।
एक पूर्व ICC पैनल अंपायर ने ESPNक्रिकइंफो से पुष्टि की कि, ‘जब महामारी के बाद इस नियम को लागू किया गया तो फील्डिंग टीम को दो चेतावनियों के रूप में कुछ उदारता बरती गई क्योंकि यह नियम सभी के लिए काफी नया था। लेकिन अब इसको लागू किए हुए 2 साल हो चुके हैं और सभी टीम और खिलाड़ी इससे रूबरू हो चुके हैं।’
नेपाल ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में बराबरी की
दूसरे वनडे की बात की जाए तो UAE ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 191 रन बनाए। टीम की ओर से मोहम्मद वसीम ने 50 रन की पारी खेली। उनके अलावा आलीशान शराफ़ू ने 35 रन बनाए। वृत्या अरविंद ने 25 रन की बहुमूल्य पारी खेली। नेपाल की ओर से सोमपाल कमी और राजबंशी ने 3-3 विकेट झटके।
192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उन्होंने अपने शुरुआती 4 विकेट 54 रन पर ही गंवा दिए। नेपाल के लिए आठवें विकेट के लिए आरिफ़ शेख़ (33 नाबाद) और 16-वर्षीय गुलशन झा (37) ने 62 रन जोड़े। कुशल भुरटेल ने 35 रन का योगदान दिया। टीम ने 47.5 ओवर में 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
UAE की ओर से रोहन मुस्तफा ने 10 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा हजरत बिलाल ने 2 विकेट अपने नाम किए।