नेपाल की सीता राणा मागर ने किया ‘पुष्पा’ जश्न, आईसीसी ने दिया बढ़ावा

फेयरब्रेक इन्विटेशनल टूर्नामेंट जो दुबई में हो रहा है उसमें नेपाल की सीता राणा मगर ये स्टेप करते हुए देखी जा सकती हैं।

Advertisement

Sita Rana Magar in Pushpa Celebration (Photo Source: Twitter)

अल्लू अर्जुन की मूवी ‘पुष्पा-द राइज’ का मुख्य स्टेप ‘झुकेगा नहीं’ पिछले कुछ महीने से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गया है। क्रिकेट जगत में भी कई खिलाड़ी इसी डायलॉग में अपना सेलिब्रेशन कर रहे हैं। डेविड वॉर्नर से लेकर ड्वेन ब्रावो तक क्रिकेट मैदान पर ये स्टेप बहुत से खिलाड़ी कर चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें नेपाल की महिला खिलाड़ी सीता राणा मागर ने विकेट लेने के बाद पुष्पा मूवी का ये स्टेप क्रिकेट मैदान पर किया। जब से ये वीडियो आईसीसी ने पोस्ट किया है, तब से सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेजी से ट्रेंड हो रहा है। रवींद्र जडेजा ने सीएसके के लिए खेलते हुए भी ये सेलिब्रेशन किया था जब उन्होंने विकेट लिया था। यहीं नहीं, राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ओबेद मैकॉय ने भी विकेट लेने के बाद इस तरह से जश्न मनाया था।

दुबई में खेले जा रहे फेयरब्रेक इन्विटेशनल टूर्नामेंट में नेपाल की सीता राणा मागर ये स्टेप करते हुए देखी जा सकती हैं। इस स्टेप में वो अपना हाथ ठुड्डी में फेराते हुए देखी जा सकती हैं। यह फिल्म दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध हो गई है और कई लोग इस स्टेप को कॉपी कर रहे हैं। यह सेलिब्रेशन 5 मई को हुए टॉरनेडो वुमेन और सैफहायर वुमेन के बीच हुए मुकाबले में किया गया था। इसके बाद आईसीसी ने सीता राणा मागर के इस सेलिब्रेशन को ट्वीट किया और लिखा, यह सोशल मीडिया पर बहुत दूर तक जा चुका है।

ये रहा वो वायरल वीडियो

इस टूर्नामेंट में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट, वेस्टइंडीज महिला टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर, पाकिस्तान महिला टीम की सना मीर सहित कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। पिछले कुछ वर्षों में महिला क्रिकेट ने काफी ऊंचाइयां छूई हैं। हालांकि, लॉकडाउन में क्रिकेट और अन्य खेलों की गति पूरी तरह से रुक गई थी लेकिन अब फिर से धीरे-धीरे क्रिकेट वापस ट्रैक पर आ गया है। इस टूर्नामेंट की वजह से महिला क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिलेगा।

Advertisement