वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज को लेकर नीदरलैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान

तीन मैचों की इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा।

Advertisement

Netherlands. (Photo by KARIM JAAFAR/AFP via Getty Images)

वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज को लेकर नीदरलैंड ने 25 मई को अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। व्यस्त कार्यक्रम के बीच में दोनों ही टीम के बीच में यह छोटी वनडे सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस सीरीज को लेकर नीदरलैंड टीम की कप्तानी का जिम्मा पीटर सीलर को सौंपी गई है।

Advertisement
Advertisement

जिसमें वनडे सीरीज के सभी मुकाबले एम्सटर्डम में खेले जायेंगे वहीं नीदरलैंड टीम की कोचिंग का प्रभार अंतरिम कोच रेयान कुक संभालेंगे। इस वनडे सीरीज के साथ नीदरलैंड की टीम इस सीजन में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करेगी। जिसके बाद टीम जून महीने में इंग्लैंड की मेजबानी करेगी जबकि अगस्त महीने में टीम को पाकिस्तान के साथ खेलना है।

वर्ल्ड सुपर लीग की अंकतालिका को देखा जाए तो उसमें इस समय नीदरलैंड की टीम 10 मुकाबले खेलने के बाद सिर्फ 2 में जीत हासिल कर सकी जिससे सबसे निचले पायदान पर है। जिसमें सिर्फ न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम ने नीदरलैंड से अभी तक कम मुकाबले खेले हैं।

इस वनडे सीरीज को लेकर वेस्टइंडीज टीम का भी ऐलान हो चुका है, जिसमें 2 अनुभवी खिलाड़ी जेसन होल्डर और एविन लुईस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा नियमित कप्तान के तौर पर निकोलस पूरन की यह पहली वनडे सीरीज होगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नीदरलैंड की टीम:

पीटर सीलर (कप्तान), स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर), शाईराज अहमद, लोगान वैन बीक, फिलिप बोईसवेन, अर्यान दत्त, क्लेटन फ्लोयड, फ्रेड क्लासेन, विवान किनगमा, रयान क्लेइन, बस डे लीडे, मूसा नदीम अहमद, तेजा नीदामानरु, मैक्स ओ डाउड, विक्रम सिंह, टोनी स्टाल।

वेस्टइंडीज की टीम:

निकोलस पूरन (कप्तान), साई होप (उप-कप्तान), नकुरमाह बोन्नर, शामराह ब्रुक्स, केसी कार्टी, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, शेरमोन लुईस, काइल मेयर्स, एंडरसन फिलिप, रोवमन पावेल, जायडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वाल्श जूनियर।

नीदरलैंड बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज कार्यक्रम:

पहला वनडे मैच – 31 मई, मंगलवार को

दूसरा वनडे – 2 जून, गुरुवार को

तीसरा वनडे – 4 जून, शनिवार को

Advertisement