इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में युजवेंद्र चहल को टीम में नहीं शामिल करने के बाद फैंस ने ट्विटर पर लगाई टीम इंडिया की क्लास
फैंस का मानना है कि चहल को सेमीफाइनल मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए था।
अद्यतन - नवम्बर 10, 2022 6:32 अपराह्न

टी-20 विश्व कप 2022 दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। और इस दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया है। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 170 रन बनाकर, मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने 170 रनों की शानदार साझेदारी कर इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचाकर ही दम लिया।
टीम इंडिया की हार के बाद क्रिकेट गलियारों में फैंस और क्रिकेट पंडितों ने अपनी-अपनी राय देना शुरू कर दिया है। कई फैंस का मानना था कि टीम इंडिया को इस मैच में एक लेग स्पिनर के साथ खेलना चाहिए था। इसके अलावा युजवेंद्र चहल के सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर होने पर ट्विटर पर फैंस काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं
बुरी तरह से फ्लाॅप रहे टीम इंडिया के गेंदबाज
इंग्लिश बल्लेबाजों ने इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों को लय हासिल करने और वापसी करने का एक भी मौका नहीं दिया। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया इस मैच में ना सिर्फ बल्लेबाजी में फेल हुई बल्कि गेंदबाजी में भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई और टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज इस मैच में एक भी विकेट नहीं चटका पाया।
मैच में टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी ने 3 ओवर में 39 रन खर्चे, तो वहीं अश्विन ने 2 ओवर में 27 रन दिए। मैच में हार्दिक पांड्या भी महंगे साबित रहे उन्होंने 3 ओवर में 34 रन दिए , जबकि भुवनेश्वर कुमार भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, उन्होंने 2 ओवर में 25 रन गंवाए।
चहल को न खिलाने पर देखिए ट्विटर पर फैंस की प्रतिकियाएं
A friendly reminder that Yuzvendra Chahal has never bowled a single ball in a T20 World Cup. pic.twitter.com/QBX2vun2rP
— Broken Cricket Dreams Cricket Blog (@cricket_broken) November 10, 2022
Every wrist spinner is picking wickets. Dravid sir has kept Chahal out. And continues to play KL.
India needs to be saved from its tul tuk trophy less veterans.
— Gabbbar (@GabbbarSingh) November 10, 2022
Adil Rashid, Hasaranga, Zampa, Rashid Khan all wrist spinners performing brilliantly through out the tournament but we will drop Chahal and play Axar-Ashwin 😄😄
— Jay. (@peak_Ability14) November 10, 2022
Playing Axar instead of Chahal has been the second worst decision of Team India. First is still playing IPL performed KL Rahul.
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) November 10, 2022
Chahal ko mauka Milana chaiye ta instead of axar
— Ravi Prasad (RSP) 🇮🇳 (@Stockstudy8) November 10, 2022
Very shameful lost #Ind vs #Eng
Who is bowling coach???
Why one of the bowler can't take any one wicket?This is our National Representative.
Why chahal is not use in any match? Is he came for eating popcorn 🍿 at T20.#ICCWorldCup2022 #ICCT20WorldCup
— Abhinav Gambhire (@Abhi_varad_555) November 10, 2022
Now time to be critical!
1. Axar ahead of Chahal , persisting with him after not performing well was worse decision
2. Opening pair! The worse till date! Both had no intent! Both didn’t explode!
3. Thanks to Kohli , Sky , Arshdeep and rain too for us come till here
— Ravindra Kenchappa (@coachravindrak) November 10, 2022
India's loosing points.
1) injuries- bumrah and jadeja
2) chahal not getting a game on pitches where leggies have ruled.
3) Shami ahead of harshal.
4) ashwin not picking wickets.
5) openers form.
(1/n) @cricketaakash @vikrantgupta73 @IrfanPathan @WasimJaffer14— Gourang gupta (@Gouranggupta9) November 10, 2022
Definitely chahal was the guy who could change the game. Adil rashid has done it for England
— Shaikh Zubair (@Shaikzubair7867) November 10, 2022
Who's favourite is @klrahul is @BCCI ??? Played like Galli ki team. Why @yuzi_chahal wasn't given a chance? Today India Played like New Zealand played yesterday. All the best @TheRealPCB & @ECB_cricket
— Vivek Sangwan (@imviveksangwan) November 10, 2022