इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में युजवेंद्र चहल को टीम में नहीं शामिल करने के बाद फैंस ने ट्विटर पर लगाई टीम इंडिया की क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में युजवेंद्र चहल को टीम में नहीं शामिल करने के बाद फैंस ने ट्विटर पर लगाई टीम इंडिया की क्लास

फैंस का मानना है कि चहल को सेमीफाइनल मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए था।

Yuzvendra Chahal. (Photo Source: BCCI)
Yuzvendra Chahal. (Photo Source: BCCI)

टी-20 विश्व कप 2022 दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। और इस दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया है। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए।

जवाब में इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 170 रन बनाकर, मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने 170 रनों की शानदार साझेदारी कर इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचाकर ही दम लिया।

टीम इंडिया की हार के बाद क्रिकेट गलियारों में फैंस और क्रिकेट पंडितों ने अपनी-अपनी राय देना शुरू कर दिया है। कई फैंस का मानना था कि टीम इंडिया को इस मैच में एक लेग स्पिनर के साथ खेलना चाहिए था। इसके अलावा युजवेंद्र चहल के सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर होने पर ट्विटर पर फैंस काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं

बुरी तरह से फ्लाॅप रहे टीम इंडिया के गेंदबाज

इंग्लिश बल्लेबाजों ने इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों को लय हासिल करने और वापसी करने का एक भी मौका नहीं दिया। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया इस मैच में ना सिर्फ बल्लेबाजी में फेल हुई बल्कि गेंदबाजी में भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई और टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज इस मैच में एक भी विकेट नहीं चटका पाया।

मैच में टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी ने 3 ओवर में 39 रन खर्चे, तो वहीं अश्विन ने 2 ओवर में 27 रन दिए। मैच में हार्दिक पांड्या भी महंगे साबित रहे उन्होंने 3 ओवर में 34 रन दिए , जबकि भुवनेश्वर कुमार भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, उन्होंने 2 ओवर में 25 रन गंवाए।

चहल को न खिलाने पर देखिए ट्विटर पर फैंस की प्रतिकियाएं

 

close whatsapp