बतौर कोच द एशेज में शानदार प्रदर्शन के बाद क्या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बढाएगा जस्टिन लैंगर का कार्यकाल

जस्टिन लैंगर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुत जल्द हो सकती है, बातचीत।

Advertisement

Australia coach Justin Langer. (Photo by Albert Perez – CA/Cricket Australia via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज जिताने के बाद भी जस्टिन लैंगर का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद पर बने रहने पर अभी भी सवाल खड़ा हैं।

Advertisement
Advertisement

जस्टिन लैंगर ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को महत्वपूर्ण ट्रॉफियां जितवाई हैं, बल्कि 2018 में गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की छवि में परिवर्तन लाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की संस्कृति को बदलने और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रेमियों का सम्मान फिर से हासिल करने में मुख्य कोच के रूप में कड़ी मेहनत की और इसमें सफल भी रहे।

कुछ लोगो का मानना हैं कि लैंगर को ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच के पद से अब हटा देना चाहिए, क्योंकि उनकी नेतृत्व शैली जांच के दायरे में रही है। खबरों के मुताबिक कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उनकी नेतृत्व शैली पसंद नहीं आ रही है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ, शेन वार्न और एडम गिलक्रिस्ट ने लैंगर को कोच पद पर बनाये रखने का समर्थन किया है।

जस्टिन लैंगर चाहते हैं ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच बने रहना

बता दे, लैंगर का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के साथ अनुबंध जून 2022 में समाप्त होने वाला है, लेकिन वह अपने कोचिंग पद के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं हैं। पूर्व बल्लेबाज ने कहा वह अपने कार्यकाल को बढ़ाने के लिये CA से बातचीत करने के लिये भी तैयार हैं, और कहा उन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए जो कुछ भी किया हैं उन्हें उस पर बहुत गर्व होगा।

लैंगर ने SEN को बताया, “मैं कभी (अपने भविष्य को लेकर) चिंतित नहीं रहा। यह वास्तव में शानदार 4 साल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम की कोचिंग एक व्यापक और कठिन काम है। बस यही सच है। हम सभी ने अभी-अभी कहा था कि हम एशेज के बाद बैठेंगे और इस पर बात करेंगे। अगले थोड़े समय में, मुझे यकीन है कि इस पर बातचीत शुरू हो जाएगी। बात करने के लिए बहुत कुछ है।”

उन्होंने आगे कहा, “विश्व कप से पहले और एशेज से पहले हमें बेहतर तैयारियों का मौका नहीं मिला। यह कोई संयोग नहीं है कि हमें विश्व कप और एशेज में सफलता मिली है। इतनी छोटी अवधि में विश्व कप और फिर एशेज जीतना बहुत बड़ा प्रयास है। हम इससे वास्तव में बहुत संतुष्ट हैं, बहुत खुश हैं। हमें वास्तव में इन उपलब्धियों पर गर्व है।”

Advertisement