'अगर मैं ऐसा करने में कामयाब रहा तो बड़ी बात होगी', क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की संभावना पर बोले हिटमैन - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अगर मैं ऐसा करने में कामयाब रहा तो बड़ी बात होगी’, क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की संभावना पर बोले हिटमैन

रोहित की कप्तानी में इस वक्त एशिया कप खेल रही है टीम इंडिया।

infoRohit Sharma and Chris Gayle. (Photo Source: YT/@Vimalwa, RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)
Rohit Sharma and Chris Gayle. (Photo Source: YT/@Vimalwa, RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)

भारत के कप्तान रोहित शर्मा को आधुनिक युग में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में गिना जाता है। भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 2013 में रोहित शर्मा को बतौर ओपनर प्रोमोट किया, उसके बाद से उनके करियर में काफी बदलाव आया। तब से, रोहित ने सभी प्रारूपों में अपने शानदार स्ट्रोक प्ले से सभी को प्रभावित किया है।

तकनीकी रूप से अच्छे बल्लेबाज होने के अलावा, रोहित को उनके छक्के मारने की क्षमता के लिए भी जाना जाता है। भारतीय कप्तान वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं और टॉप पर मौजूद वेस्टइंडीज के महान क्रिस गेल की बराबरी करने से केवल 14 छक्के दूर हैं। इस बीच रोहित शर्मा से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने की संभावना के बारे में पूछा गया।

रोहित शर्मा की नजर है क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने पर

इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, अगर वह इसे तोड़ने में कामयाब रहे तो यह एक अनूठा रिकॉर्ड होगा। विमल कुमार के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘अगर मैं इसे तोड़ने में कामयाब रहा तो यह एक अनोखा रिकॉर्ड होगा। मैंने जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ पाऊंगा (हंसते हुए)। यह मजेदार है लेकिन ठीक है।’

बता दें कि, रोहित ने 446 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 539 छक्के लगाए हैं और इस लिस्ट में केवल क्रिस गेल से पीछे हैं, जिनके नाम 483 मैचों में 553 छक्के हैं। उम्मीद है कि भारतीय कप्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अंत तक वो इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। इसके अलावा, वह T20I में सर्वाधिक छक्के (182) के मामले में टॉप स्थान पर और वनडे में (280) सर्वाधिक छक्कों के मामले में तीसरे स्थान पर हैं।

इसी इंटरव्यू में रोहित शर्मा से यह भी पूछा गया कि, क्या उनका लक्ष्य 100 टेस्ट खेलने का है? इसका जवाब देते हुए हिटमैन ने कहा कि, ‘मैं इस तरह बहुत आगे के बारे में नहीं सोचता। मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो बहुत आगे के बारे में सोचते हैं, अभी मेरा ध्यान एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 पर है। हमें घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक छोटी सीरीज भी खेलनी है और इसलिए मेरा ध्यान इन सब चीजों पर है। इसलिए मैं अभी इन चीजों पर अधिक फोकस कर रहा हूं।’

ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी