IPL फेज-2 में लागू होने जा रहा है नया नियम - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL फेज-2 में लागू होने जा रहा है नया नियम

19 सितंबर से होने जा रहा है IPL फेज-2 का आगाज।

IPL trophy. (Photo Source: Twitter)

जल्द ही IPL का रोमांच लौटने जा रहा है, लेकिन इस लीग में अब आपको एक नया नियम देखने को मिलेगा। यह नियम इससे पहले कभी लागू नहीं किया गया है, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए अब यह नियम लागू किया जा रहा है। आपको यूएई में होने वाले आईपीएल में यह देखने को मिलेगा।

क्या है IPL का नया नियम?

दरअसल, IPL 2021 के बचे हुए मैच फेज-2 के तौर पर यूएई में खेले जाएंगे। इसे लेकर BCCI और अमीरात बोर्ड ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। लीग के फेज-1 के दौरान हुई गलतियों को BCCI नहीं दोहराना चाहती इसलिए अब पहले से सारी एहतियात बरती जा रही है।

*BCCI ने फेज-2 को लेकर जारी की हेल्थ एडवाइजरी।
*इसमें नए नियम को किया गया है शामिल, जो सबसे अलग होगा।
*जिसके मुताबिक अगर गेंद स्टैंड में चली जाती है, तो उसे फिर से उपयोग में नहीं लिया जाएगा।
*नए नियम के मुताबिक, एक बार फिर से एक नई गेंद ली जाएगी और मैच खेला जाएगा।
*स्टैंड में गई गेंद को सैनिटाइज कर वापस लाइब्रेरी में रख दिया जाएगा।

क्यों लाया गया है ये नया नियम?

कोरोना के बाद क्रिकेट में काफी बदलाव आया है, जहां अब गेंदबाज गेंद पर थूक नहीं लगा सकते। वहीं, कुछ समय के लिए दर्शकों की एंट्री पर भी बैन था, लेकिन अब दर्शक स्टेडियम में लौटने लगे हैं। इसी कड़ी में यूएई में होने वाले आईपीएल में भी दर्शकों की एंट्री हो सकती है, जिसे देखते हुए इस नियम को लागू किया गया है।

*नए नियम के लागू होने के बाद कई बार बदलनी पड़ सकती है गेंद।
*आईपीएल के एक मैच में लगते हैं कई छक्के, ऐसे में बार-बार बदलनी होगी गेंद।
*ऐसे में दर्शक बार-बार करेंगे गेंद को टच।
*नए नियम के लागू होने के बाद मैच खत्म होने में लगेगा ज्यादा समय।

कब से शुरू होगा आईपीएल का फेज-2

भारत में हुए IPL-2021 में सिर्फ 29 मैच खेले गए थे जब कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टूर्नामेंट को बीच में ही रद्द कर दिया गया था।

*19 सितंबर से होगी IPL फेज-2 की शुरुआत।
*दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे मैच।
*लीग में होने हैं बचे हुए 31 मैच।
*पहले मैच में धोनी और रोहित की टीमें होंगी आमने-सामने।

close whatsapp