रमीज राजा के आने से क्या पाकिस्तान क्रिकेट के अच्छे दिन आएंगे ? - क्रिकट्रैकर हिंदी

रमीज राजा के आने से क्या पाकिस्तान क्रिकेट के अच्छे दिन आएंगे ?

रमीज राजा ने रखी बदलाव की बात

Ramiz Raja. (Photo Source: Twitter)
Ramiz Raja. (Photo Source: Twitter)

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव हुआ है, जहां बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रमीज राजा को नियुक्त किया गया है। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं, कि पाकिस्तान क्रिकेट के अच्छे दिन आ सकते हैं। वहीं खुद रमीज राजा ने इस पद पर आते ही मीडिया से बात की और कई बड़े ऐलानों के साथ बदलावों का भी वादा किया है।

रमीज राजा ने रखी बदलाव की बात

पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा से गलत खबरों को लेकर चर्चा में रहता है, बोर्ड में आपसी विवादों से खिलाड़ियों का भी काफी नुकसान होता है। लेकिन अब रमीज राजा के आने के बाद से बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है, जिसका इशारा उन्होंने खुद मीडिया से बात करते हुए कर दिया है। साथ ही उन्होंने क्रिकेट से जुड़ी कुछ चीजों को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर दी।

*आगे चलकर देश के क्रिकेट में हर चीज बेहतर होंगी- राजा।
*पाकिस्तान में जल्द लाए जाएंगे ड्रॉप-इन पिच- रमीज राजा।
*पाकिस्तान क्रिकेट में हुनर पहचानने के लिए काफी जरूरत है- रमीज।
*राजा के मुताबिक वो क्लब क्रिकेट पर करेंगे काफी काम।

टी-20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर क्या बोले नए अध्यक्ष?

हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर टीम का ऐलान हुआ था, जिसकी लोगों ने काफी आलोचना की थी। लेकिन दूसरी ओर रमीज राजा ने अपना पद संभालते ही पाकिस्तान टीम का बचाव किया  है और एक बड़ा बयान मीडिया के साथ साझा किया है। उन्होंने कहा कि जिस टीम का चयन किया गया है उसका समर्थन किया जाए, साथ ही टीम में कुछ युवा के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ी हैं और नतीजे अच्छे आएंगे। बात दें कि इससे पहले देश के कई दिग्गजों खिलाड़ियों ने इस टीम पर सवाल उठाए थे और चयन को पूरी तरह गलत भी बताया था।

close whatsapp