नए साल पर क्या होना चाहिए विराट कोहली सहित टीम इंडिया के खिलाड़ियों के संकल्प - क्रिकट्रैकर हिंदी

नए साल पर क्या होना चाहिए विराट कोहली सहित टीम इंडिया के खिलाड़ियों के संकल्प

परंपरा बहुत पुरानी है। नए साल में नए संकल्प लेने की। मजेदार बात यह है कि संकल्प तो कई खिलाड़ी लेते हैं, लेकिन पूरा बहुत कम करते हैं। 2019 बस आ ही गया है। तो इस साल भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को क्या संकल्प लेना चाहिए, ये हम बताते हैं।

विराट कोहली

इस साल मैं रन खूब बनाऊंगा और जुबां कम चलाऊंगा। गाली तो बिलकुल भी नहीं बकूंगा।

Virat Kohli of India celebrates. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Virat Kohli of India celebrates. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

लोकेश राहुल

मुझे गेंद टप्पा खाने के बाद नहीं दिखती। खास तौर पर विदेशी धरती पर। अब मैं गेंद को देखने की कोशिश करूंगा।

हार्दिक पंड्या

जितना एटीट्यूड मैदान के बाहर दिखाता हूं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। यानी ज्यादा रन बनाऊंगा और विकेट लूंगा।

चेतेश्वर पुजारा

न जाने क्यों टी-20 और वनडे के लायक मुझे कोई नहीं समझता। आईपीएल में भी कोई नहीं चुनता। कोशिश करूंगा तेज खेलने की और वनडे टीम में जगह बनाने की।

रवि शास्त्री
मैं सच और सच बोलने की कोशिश करूंगा।

रोहित शर्मा

विदेशी धरती पर भी रन बनाऊंगा। साबित करूंगा की घर का शेर ही नहीं हूं।

शिखर धवन

नाम का ही गब्बर रह गया हूं। अब मैं कोशिश करूंगा कि इस नाम से गेंदबाज कांपे।

रवीन्द्र जडेजा

मेरी फिटनेस का पता मुझसे ज्यादा लोगों को रहता है। कोई अस्सी प्रतिशत फिट बताता है तो कोई सौ प्रतिशत। अब मैं सच बताया करूंगा।

उमेश यादव

गेंदबाजों के स्वर्ग पर्थ में भी मेरी गेंदों की पिटाई हो गई। ज्यादा से ज्यादा विकेट लेकर अब बदला लूंगा।

close whatsapp