साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को लेकर न्यूजीलैंड टीम का हुआ एलान

केन विलियमसन की अनुपस्थिति में टॉम लेथम टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे।

Advertisement

New Zealand players congratulate Ross Taylor after he gets a wicket. (Photo Source: Twitter/BLACKCAPS)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 17 फरवरी से खेलनी है। जिसको लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने 8 फरवरी की सुबह पहले टेस्ट मैच को लेकर 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया।

Advertisement
Advertisement

जिसमें ब्लेयर टिकनर और कैम फ्लेचर को शामिल किया गया है। वहीं टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन अभी तक अपनी एल्बो इंजरी के चलते पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं, जिसके बाद वह इस टेस्ट सीरीज से बाहर रहेंगे और ऐसे में उनकी जगह पर टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लेथम निभाते हुए नजर आने वाले हैं।

वहीं न्यूजीलैंड टीम के अनुभवी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल बोल्ट अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पत्नी के साथ रहेंगे। टीम के एलान के बाद कीवी टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने अपनी तरफ से जारी एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी और चोटिल खिलाड़ियों को देखते हुए हमें थोड़ा सा अलग तरह से टीम का चुनना पड़ा है।

क्रिकबज्ज में छपे गैरी स्टीड के बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि, चोटिल खिलाड़ियों और कोरोना महामारी के चलते हमने इस टीम का चयन किया है। मैं इस मौके पर कैम और ब्लेयर को शुभकामना देना चाहता हूं कि उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

कैंटरबुरी के लिए खेलते हुए अब तक कैम फ्लेचर ने किया है शानदार प्रदर्शन

गैरी स्टीड ने अपने दिए बयान में यह भी कहा कि कैम फ्लेचर ने कैंटरबुरी के लिए खेलते हुए अभी तक सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके बाद न्यूजीलैंड टीम में चुने जाने के बाद कैम फ्लेचर के पास खुद को साबित करने का एक शानदार मौका होने वाला है। जिसमें वह लंबे समय तक के लिए टीम में अपनी जगह को पक्का कर सकते हैं।

यहां पर देखिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को लेकर न्यूजीलैंड की टीम:

टॉम लेथम (कप्तान), टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), डीवोन कॉन्वे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कैम फ्लेचर, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, डेरिल मिचल, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, हैमिस रुदरफोर्ड, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, विल यंग।

Advertisement