जिम्मी नीशम का करियर हुआ खत्म, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने लिया उनके खिलाफ बड़ा फैसला!

ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को पहली बार केंद्रीय अनुबंध में जगह मिली है।

Advertisement

Jimmy Neesham. (Photo by Phil Walter/Getty Images)

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने आगामी 2022-23 सत्र के लिए केंद्रीय अनुबंधों की घोषणा की है और इस बार उस लिस्ट में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जहां एक तरफ इस लिस्ट में स्पिनर एजाज पटेल को दोबारा शामिल किया गया है, वहीं ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को पहली बार अनुबंध मिला है। इस लिस्ट में दिग्गज ऑलराउंडर जिम्मी नीशम को जगह नहीं मिली है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि, नीशम ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2017 में खेला था। उन्होंने पिछले 1 साल में मात्र 9 टी-20 मुकाबले खेले हैं और उनका प्रदर्शन काफी साधारण रहा है। ब्रेसवेल, जिनको नीशम की जगह इस लिस्ट में शामिल किया है उनका नाम इंग्लैंड में होने वाली सीरीज में भी शामिल है। उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू इसी साल मार्च में नीदरलैंड के खिलाफ किया था।

लिस्ट को पूरी तरह से अंतिम रूप देना वर्ष के आखिर तक कठिन हो जाता है: गैरी स्टीड

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट द्वारा एक बयान जारी किया गया है जिसमें गैरी स्टीड ने कहा है कि, अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 2006 के बाद से पहली बार ऐसा हुआ है जब उनका नाम इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि, 20 खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल करना काफी मुश्किल था।

उन्होंने आगे कहा कि, यह पूरा साल न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है। इस साल न्यूज़ीलैंड कई टूर्नामेंट और सीरीज में हिस्सा लेगी। इसको देखते हुए हम कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका देंगे। माइकल ब्रेसवेल की प्रतिभा को भी हम परख रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रिय स्तर पर नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। हम उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीनों फॉर्मेट पर खेलते हुए देखना चाहते हैं।

कीवी कोच ने एजाज पटेल का समर्थन करते हुए कहा कि, आने वाले समय में पटेल न्यूजीलैंड टीम के एक मुख्य खिलाड़ी होंगे। उन्होंने पिछले साल भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वो हमारी टेस्ट टीम के प्रमुख स्पिनर होंगे। मैं रॉस टेलर का भी खूब धन्यवाद देना चाहता हूं उन्होंने जो न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए किया है वह काफी सराहनीय है।

यह रही अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची:

टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, काइल जेमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग

Advertisement