IND vs NZ : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन हुए बाहर
रिपोर्ट के मुताबिक, विलियमसन भारत के खिलाफ बेंगलुरु में होने वाले पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे।
अद्यतन - Oct 9, 2024 11:53 am

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को तुरंत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से खेली जाएगी, जिसके लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि, मेहमान टीम के लिए एक बड़ा झटका है।
रिपोर्ट के मुताबिक, विलियमसन भारत के खिलाफ बेंगलुरु में होने वाले पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि केन को गॉल टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ कमर में परेशानी हुई थी। इस कारण से उन्हें भारत रवाना होने से पहले घर पर आराम करने की सलाह दी गई है।
मार्क चैपमैन को किया गया शामिल
इस बीच, अनकैप्ड बल्लेबाज मार्क चैपमैन को विलियमसन की जगह टीम में शामिल किया गया है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद टिम साउदी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। इस वजह से अब भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टॉम लैथम टीम की कमान संभालेंगे।
न्यूजीलैंड के चयनकर्ता सैम वेल्स को उम्मीद है कि विलियमसन दौरे के आखिरी चरण में उपलब्ध होंगे। वेल्स ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से कहा, हमें सलाह मिली है कि केन के लिए सबसे अच्छा यही रहेगा कि वह चोट को लेकर कोई जोखिम न उठाएं और आराम करें। हमें उम्मीद है कि अगर रिहैबिलिटेशन रूटीन के अनुसार होता है तो केन दौरे के आखिरी चरण के लिए उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा, हालांकि, दौरे की शुरुआत से केन का नहीं होना थोड़ा निराशाजनक है, लेकिन इससे किसी और को महत्वपूर्ण सीरीज में भूमिका निभाने का मौका मिलता है।
सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग।