रमीज राजा को न्यूजीलैंड के जल्द पाकिस्तान दौरा करने का भरोसा - क्रिकट्रैकर हिंदी

रमीज राजा को न्यूजीलैंड के जल्द पाकिस्तान दौरा करने का भरोसा

पिछले महीने पाकिस्तान पहुंचने के बाद कीवी टीम ने रद्द किया था दौरा।

Ramiz Raja. (Photo Source: Twitter)
Ramiz Raja. (Photo Source: Twitter)

17 सितंबर से निर्धारित तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज को बिना खेले रद्द करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान में फिर से सीरीज खेलने के लिए तैयार है। PCB के अध्यक्ष रमीज राजा ने सीनेट को अपने ब्रीफिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी। पिछले महीने कीवी टीम सीरीज खेलने के लिए रावलपिंडी स्टेडियम पहुंची थी लेकिन पहले मैच के टॉस से ठीक पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम ने पूरा दौरा ही रद्द कर दिया था।

रमीज राजा ने सीनेट के साथ हुई बातचीत में किया खुलासा

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बाद में एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बात का खुलासा किया कि उन्हें वहां अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा में कुछ गड़बड़ी मिली जिस वजह से टीम ने वापस आने का फैसला किया। अब उसी दौरे को लेकर रमीज राजा ने सीनेट के साथ गहन ब्रीफिंग के दौरान खुलासा किया कि NZC फिर से देश का दौरा करने के लिए इच्छुक हैं, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस बात को लेकर जल्द ही आधिकारिक पुष्टि भी की जाएगी।

रमीज राजा ने कहा कि “न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी टीम को फिर से पाकिस्तान भेजने की इच्छा व्यक्त की है, इसको लेकर जल्द ही आधिकारिक पुष्टि की जाएगी। अब ये दौरा कब होगा ? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हमें न्यूजीलैंड बोर्ड की तरफ से पूरी तस्वीर साफ होने के बाद मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि “सीनेट कमिटी के प्रमुख रजा रब्बानी ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए कहा है कि जो कुछ हुआ वो उसके बाद न्यूजीलैंड को पाकिस्तान का दौरा करने की जरुरत है।

मैंने ICC को कड़े शब्दों में लिखी चिठ्ठी: रमीज राजा

रमीज राजा ने आगे बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर ICC के चेयरमैन ग्रेग बार कलेट को कठोर शब्दों में एक चिट्ठी लिखी है। राजा ने कहा कि मैंने कभी भी इस प्रकार के शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। इस बार मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हमारा मानना है कि हमें खेल के गवर्निंग बॉडी के सामने लूट लिया गया। इतना सब कुछ होने के बाद मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर काफी चिंतित हूं। ये एक खतरनाक चाल है और आईसीसी यहां महज दर्शक बनकर बैठा हुआ है।

close whatsapp