न्यूजीलैंड महिला टीम के कोच जैकब ओरम ने बीच वर्ल्ड कप में छोड़ा अपनी टीम का साथ

महिला वनडे विश्व कप 2022 में खेले गए छह मुकाबले में से न्यूजीलैंड को सिर्फ दो में जीत मिली है।

Advertisement

Jacob Oram of New Zealand appeals. (Photo by Hagen Hopkins/Getty Images)

महिला वनडे विश्व कप 2022 में न्यूजीलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। कीवी टीम के सहायक कोच जैकब ओरम विश्व कप के बीच में ही अपने घर लौट गए हैं। ओरम ने यह फैसला तब लिया जब उन्हें पता लगा की उनकी पत्नी और दोनों बच्चे कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं टीम के मुख्य कोच बॉब कार्टर ने उनके इस फैसले का समर्थन किया है और कहा कि किसी के लिए भी परिवार सबसे पहले आता है।

Advertisement
Advertisement

वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम ने अभी तक कुल 6 मैच खेलें हैं जिसमें कीवी टीम को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है और वह सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गयी है क्योंकि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। 20 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में कीवी टीम को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

“हम जैकब ओरम के फैसले का समर्थन करते हैं”- बॉब कार्टर

ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कीवी टीम के मुख्य कोच कार्टर ने कहा कि, “सभी के लिए परिवार सबसे महत्वपूर्ण चीज है इसलिए हम ओरम के घर वापस जाने और परिवार की देखभाल करने के फैसले का पूरा समर्थन करते हैं।”

आपको बता दें कि, न्यूजीलैंड टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान एक और झटका लगा था जिसमें टीम के दो अनुभवी खिलाड़ियों सोफी डिवाइन और ली ताहुहू को चोट के कारण मैदान छोड़ना पड़ा था। पहले कीवी टीम की कप्तान सोफी डिवाइन को बल्लेबाजी करते समय पीठ की समस्या के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। कप्तान डिवाइन को पीठ की समस्या हुई जब वह 37 रनों पर बल्लेबाजी कर रहीं थी हालांकि कुछ समय बाद वह मैदान में वापस आई लेकिन उसके बाद वो टीम के लिए केवल 4 रन ही जोड़ने में कामयाब हुईं।

उसके बाद मैच की दूसरी पारी में वह टीम के साथ शामिल नहीं हो सकीं, उनके स्थान पर एमी सैटरथवेट ने स्टैंड-इन कप्तान के रूप में पदभार संभाला। वहीं तेज गेंदबाज ली तहुहू हैमस्ट्रिंग की वजह से 4.4 ओवर ही फेंक सकीं। न्यूजीलैंड की टीम अपना अगला मुकाबला 26 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

Advertisement