IPL 2021 के बाकी बचे मैचों में न्यूजीलैंड खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर आई बड़ी अपडेट

न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख डेविड व्हाइट ने यूएई में होने वाले IPL के बाकी बचे मैचों में कीवी खिलाड़ियों की उपलब्धता की पुष्टि की है।

Advertisement

Kane Williamson. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होगा। इस दौरान कईव विदेशी खिलाड़ियों के हिस्सा लेने पर संशय की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि कोरोना संक्रमण के खतरे के साथ अंतरराष्ट्रीय सीरीज और उसके साथ टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर भी खिलाड़ियों का ध्यान रहेगा।

Advertisement
Advertisement

अब सभी फ्रेंचाइजियों के एक खबर से काफी राहत मिली होगी जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी गई है। कीवी टीम को सितंबर और अक्टूबर के महीने में पाकिस्तान का दौरा करना है जिसके चलते उनके आईपीएल में हिस्सा लेने पर संशय की स्थिति बनी हुई थी।

केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट और काइल जेमिसन अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और इनके ना खेलने से सभी की चिंता बढ़ गई थी। अब न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख डेविड व्हाइट ने पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज होने के बावजूद अपने खिलाड़ियों के आईपीएल के बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेने की पुष्टी कर दी है।

डेविड व्हाइट ने जियोटीवी को दिए अपने बयान जो इनसाइड स्पोर्ट में दिया गया है उसमें उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, जिमी नीशन और लॉकी फर्ग्युसन IPL 2021 के बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेंगे।

IPL फ्रेंचाइजियों के लिए काफी अच्छी खबर

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से खेला जाना है और इससे पहले इंग्लैंड और बांग्लादेश बोर्ड ने साफ कर दिया है कि उनके खिलाड़ी आईपीएल 20221 के बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर भी ऐसी खबरे सामने आ रही हैं कि वह भी अपने खिलाड़ियों को IPL के बाकी बचे मैचों में भेजने से मना कर सकते हैं।

पिछले महीने न्यूजीलैंड खिलाड़ियों ने टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर की थी। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण दोनों इवेंट के मैच उन्हीं मैदान पर खेले जायेंगे। इससे खिलाड़ियों को वहां के हालात में तालमेल बैठाने में काफी आसानी होगी।

IPL 2021 के बाकी बचे मैचों की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होगी जिसमें पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा।

Advertisement