Kane Williamson की रिकवरी को लेकर हम वास्तव में साफ और सावधान हैं- Gary Stead

सब कुछ ठीक रहा तो केन विलियमसन भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 

Advertisement

Kane Williamson and Gary Stead (Image Credit- Twitter)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) पिछले काफी समय से घुटने की लीगामेंट इंजरी की वजह से क्रिकेट दूर हैं। बता दें कि उन्हें यह चोट आईपीएल 2023 के पहले मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए लगी थी।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, अब उन्होंने अपनी रिहैब प्रक्रिया को पूरा कर लिया है और कुछ समय पहले केन को नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए चुने जा सकते हैं।

बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा करने की अंतिम तारीख 5 सितंबर है। तो वहीं वर्ल्ड कप के लिए कीवी टीम की घोषणा होने से पहले टीम के हेड कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने केन विलियमसन की फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Kane Williamson को लेकर Gary Stead ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि गैरी स्टीड ने ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार कहा- हम यह (केन की फिटनेस) सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। हमें आवश्यक मेडिकल सलाह मिले और वे वहीं रहे जहां रह रहे हैं और उससे पहले हम ये तय कर लें कि वह वहां (भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए) जाए या नहीं। फिल्हाल यह जानना बहुत जल्दबाजी होगी।

स्टीड ने आगे कहा- केन हर एक देन फिटनेस प्रक्रिया पर बहुत काम कर रहा है। हम उसकी रिकवरी को लेकर वास्तव में साफ और सावधान हैं। फिल्हाल हम बहुत आगे के बारे में ना सोचें। हमारी उम्मीद के मुताबिक उसने रिकवरी की है। वह कुछ मामलों में बेहतर हुआ है। हर एथलीट की चोट अलग होती है। हम लगभग तीन हफ्ते में मेडिकल एक्सपर्ट की राय से केन की स्थिति का पता लगाने का प्रयास करेंगे।

ये भी पढ़ें- WI vs IND: तीसरे टी-20 में इस वजह से Suryakumar Yadav खेल पाए थे तूफानी पारी, खुद किया बड़ा खुलासा

Advertisement