न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड भी केन विलियमसन की चोट को लेकर हुए चिंतित, कही यह बात

IPL 2023 के ओपनिंग मुकाबले में गुजरात टाइटंस के अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए जिसकी वजह से अब वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

Advertisement

Gary Stead and Kane Williamson (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ओपनिंग मुकाबले में गुजरात टाइटंस के अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए जिसकी वजह से अब वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बाउंड्री के पास गेंद को रोकने के चक्कर में उन्हें यह चोट लगी।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने इस गेंद को काफी अच्छी तरह से पकड़ा लेकिन जैसे ही वो एक और बार हवा में उछले और वापस उनका पैर जमीन पर लगा तो वो अपना संतुलन खो बैठे और उनके घुटने में काफी चोट आई। इसी को लेकर न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने अपना पक्ष रखा।

Stuff.co.nz के मुताबिक गैरी स्टीड ने कहा कि, ‘हम लोग सबसे पहले उनके बारे में ही सोच रहे हैं। फिलहाल हमें इस बारे में बिल्कुल भी नहीं पता है कि उनकी यह चोट कितनी गंभीर है। किसी को भी यह देखकर अच्छा नहीं लगेगा कि उनके लिमिटेड ओवर्स के कप्तान चोटिल हैं। यह उनके लिए बहुत बड़ा झटका है और हमारे लिए भी।’

गुजरात टाइटंस ने अभी तक केन विलियमसन के विकल्प की घोषणा नहीं की

केन विलियमसन के न्यूजीलैंड टीम के साथी डैरिल मिचेल ने भी उनकी चोट को लेकर अपना पक्ष रखा। डैरिल मिचेल ने कहा कि, ‘मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि वो बहुत जल्द वापसी करेंगे। एक दोस्त होने के नाते मुझे उनके बारे में काफी अच्छी तरह से पता है।’

वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस ने अभी तक केन विलियमसन के विकल्प की घोषणा नहीं की है। हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि गुजरात टाइटंस को केन विलियमसन की जगह स्टीव स्मिथ को अपने खेमे में शामिल करना चाहिए क्योंकि दोनों लोग एक ही ब्रांड का क्रिकेट खेलते हैं।

न्यूज़18 के मुताबिक संजय मांजरेकर ने कहा कि, ‘मुझे लगता है यह बहुत ही सही निर्णय होगा। स्टीव स्मिथ ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी अपनी बल्लेबाजी में गियर बदल सकते हैं। साथ ही इस नए नियम के साथ में यह देखना चाहूंगा कि स्मिथ कप्तानी भी कैसे करते हैं, अगर उन्हें इसका भी मौका मिला तो। हमने इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में यह देखा हुआ है।’

Advertisement