काउंटी चैंपियनशिप सत्र में एक बार फिर से नील वैगनर बेहतरीन प्रदर्शन करने को तैयार, यॉर्कशायर ने अपने दल में किया शामिल

यॉर्कशायर कमाल का क्लब है और उससे खेलना मेरे लिए काफी सम्मानजनक बात है: नील वैगनर

Advertisement

Neil Wagner. (Photo by Mike Owen/Getty Images)

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वैगनर आगामी एलवी=इंश्योरेंस चैंपियनशिप सीजन में यॉर्कशायर के लिए 10 मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। वैगनर को काउंटी क्रिकेट का काफी अनुभव है क्योंकि वो लंकाशायर और एसेक्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

कीवी तेज गेंदबाज 6 अप्रैल को लीसेस्टरशायर के खिलाफ डिवीजन दो के शुरुआती मैच में शामिल होंगे और उनकी डील जुलाई के अंत तक चलेगी। यॉर्कशायर के क्रिकेट के प्रबंध निदेशक डेरेन गॉफ ने सत्र के शुरुआती 10 मैचों के लिए अपनी सेवाएं लेने के बाद खुशी जाहिर की।

डेरेन गॉफ ने कहा कि, ‘हमें यह बात बताते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है कि नील इस चैंपियनशिप के शुरुआती 10 राउंड के लिए टीम में शामिल किए गए हैं। उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट का रिकॉर्ड काफी कमाल का है और न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वो एक बेहतरीन गेंदबाज है और अब नील के आने से टीम की गेंदबाजी को और मजबूती मिली है।’

यॉर्कशायर ने नील वैगनर को अपने दल में किया शामिल

बता दें, नील वैगनर ने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए 59 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 26.72 के औसत और 3.04 के इकोनामी से 246 विकेट झटके हैं। 2017 में उन्होंने एसेक्स की ओर से काउंटी चैंपियनशिप जीता था और अब वो यॉर्कशायर की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। नील वैगनर को खुद काफी अच्छा लग रहा है कि अब वो इस डिवीजन में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

नील वैगनर ने कहा कि, ‘मुझे हमेशा इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना काफी अच्छा लगा है। यॉर्कशायर कमाल का क्लब है और उससे खेलना मेरे लिए काफी सम्मानजनक बात है। मैं अपने अनुभव और ताकत से टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखूंगा। मैं बिल्कुल भी यॉर्कशायर से जुड़ने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। इस डिवीजन में मैं टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहता हूं।’

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शान मसूद आगामी सत्र के लिए टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। मैट मिलन्स केंट और ऑलराउंडर बेन माइक लीसेस्टरशायर की ओर से खेलेंगे।

Advertisement