फिर से पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आंखो में धूल झोंकने की तैयारी में हैं कीवी खिलाड़ी

अगले साल दो-दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगी न्यूजीलैंड की टीम।

Advertisement

new zealand cricket (pic source-twitter)

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने क्रिकेटरों को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 और पाकिस्तान सीरीज में से एक को चुनने की अनुमति दी है। बता दें, IPL का अगला सत्र और न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा लगभग एक ही समय पर खेला जाएगा। न्यूजीलैंड टीम अगले साल पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेलेगी।

Advertisement
Advertisement

इस दौरे के मुकाबले कराची, लाहौर, मुल्तान और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। इस दौरे की घोषणा हाल ही में हुई है और इसका दूसरा लेग अप्रैल 13 से 7 मई के बीच में खेला जाएगा। इसी समय के बीच में IPL का अगला सत्र भी खेला जाएगा और इसी के चलते NZC के चीफ डेविड व्हाइट ने खिलाड़ियों को कहा है कि उन्हें पूरी छूट है, वो IPL और इस पाकिस्तान दौरे में से किसी भी एक में प्रतिभाग कर सकते हैं।

हमारे सबसे बेहतरीन खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे के लिए रवाना होंगे: न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ डेविड वाइट

इंडिया टुडे के मुताबिक डेविड वाइट ने कहा कि, ‘मेरी समझ से पाकिस्तान दौरे के लिए हमारी बेहतरीन और मजबूत टीम जाएगी। लेकिन खिलाड़ियों को IPL में खेलने की भी मंजूरी दे दी गई है। उन्हें पूरी छूट है, वो IPL और पाकिस्तान दौरे में से किसी भी एक में खेल सकते हैं।’

डेविड व्हाइट ने आगे कहा कि, ‘हमारे प्रतिनिधिमंडल ने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान का दौरा किया। हम इस दौरे को लेकर दूतावास और अपनी सरकार के संपर्क में है।’

बता दें, 2021 में न्यूजीलैंड टीम ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान में खेली जाने वाली वनडे सीरीज को मना कर दिया था। इस समय दोनों टीमें न्यूजीलैंड में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा ले रही है। इन दोनों के अलावा बांग्लादेश भी इस सीरीज में खेल रही है।

त्रिकोणीय सीरीज की बात की जाए तो न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने आपस में दो मैच खेले हैं। पहला मैच बुरी तरह से हारने के बाद न्यूजीलैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए पाकिस्तान के दूसरे मैच में 9 विकेट से मात दी। इस त्रिकोणीय सीरीज के बाद दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी जहां टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट खेला जाना है।

Advertisement