टीम इंडिया के खिलाड़ियों के खिलाफ न्यूजीलैंड पुलिस ने जारी की चेतावनी, खिलाड़ियों को बुरी तरह पीटने की शिकायत - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के खिलाफ न्यूजीलैंड पुलिस ने जारी की चेतावनी, खिलाड़ियों को बुरी तरह पीटने की शिकायत

 Team India
Team India (Photo by Hannah Peters/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम का विजयी रथ न्यूजीलैंड में घुस गया और पहले दो मैचों में जिस तरह से न्यूजीलैंड की गत भारतीय टीम ने बनाई है उसके बाद यह माना जा रहा है कि वनडे सी‍रिज तो भारत के ही नाम होगी। न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड में हराना आसान बात नहीं है। ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड टीम तगड़ी भी है, लेकिन टीम इंडिया ने पहले दो मैच आसानी से जीते हैं।

भारतीय टीम के इस प्रदर्शन को देखते हुए न्यूजीलैंड की ईस्टर डिस्ट्रिक्स पुलिस ने मेजबान टीम के खिलाफ बेजोड़ और दिलचस्प तरीके से दर्शाते हुए अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है।

टीम इंडिया के फोटो के साथ ईस्टर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया कि पुलिस फिलहाल न्यूजीलैंड की यात्रा पर आए एक समूह के सदस्यों के कारनामों को लेकर जनता को चेतावनी जारी करना चाहती है। गवाहों ने नेपियर और माउंट मोनगानुई दोनों जगह इस समूह द्वारा मासूम दिख रहे न्यूजीलैंड के लोगों को बुरी तरह पीटने की शिकायत की है।’ इसके बाद ईस्टर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने सोशल मीडिया पर मेहमान टीम की तारीफ की।

फैंस को यह पोस्ट बेहद पसंद आई। किसी ने इसे क्रिएटिव तो किसी ने इसे अपने पर हंसने का माद्दा करार दिया है। न्यूजीलैंड के पूर्व आलराउंडर स्काट स्टाइरिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस मजाकिया चेतावनी का स्क्रीनशाट साझा करते हुए लिखा, ‘बेहद चतुराईभरा।’

भारत ने नेपियर में पहले वनडे में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराने के बाद यहां दूसरा वनडे 90 रन से जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है।

close whatsapp