न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, तीसरे टी-20 मुकाबले से बाहर हुए केन विलियमसन

तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत फिलहाल 1-0 से है आगे।

Advertisement

Kane Williamson (Image Source: Getty Images)

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के तीसरे और अंतिम टी-20 मैच से बाहर हो गए हैं। बता दें कि केन विलियमसन को पहले से तय मेडिकल अप्वाइंटमेंट में शामिल होना है। उनकी जगह अनुभवी कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को नेपियर में खेले जाने वाले सीरीज के अंतिम T20I के लिए स्टैंड-इन कप्तान नियुक्त किया गया है।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, कीवी कप्तान शुक्रवार, 25 नवंबर को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। घरेलू सीरीज की शुरुआत से पहले, यह पहले से ही कहा गया था कि अपने व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए विलियमसन वर्क लोड मैनेजमेंट की वजह से सीरीज के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं।

तीसरे टी-20 मैच से पहले आधिकारिक बयान जारी करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि, “केन कुछ समय से इस अपॉइंटमेंट को बुक करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से यह हमारे शेड्यूल में फिट नहीं हो पाया। हमारे खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वास्थ्य सर्वोपरि है और हम उन्हें ऑकलैंड में देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।”

मार्क चैपमैन को केन विलियमसन की जगह टीम में किया गया शामिल

वहीं, न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने भी स्पष्ट किया कि उनके इस मेडिकल अपॉइंटमेंट का कोहनी की चोट से कोई लेना-देना नहीं है।केन विलियमसन, जो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में फॉर्म में वापसी की, जहां उन्होंने महत्वपूर्ण 46 रन बनाए। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम को वहां हार का सामना करना पड़ा था।

बे ओवल में दूसरे T20I में भी, भारत द्वारा निर्धारित 192 रनों का पीछा करते हुए विलियमसन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि अन्य खिलाड़ी लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं सीरीज के अंतिम मैच के लिए मार्क चैंपमैन को केन विलियमसन की जगह टीम में शामिल किया गया है।

Advertisement