न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका पहला वनडे: हेड टू हेड, प्लेइंग इलेवन, कहां देंखे मैच, लाइम स्ट्रीमिंग व अन्य जरूरी डिटेल जो आपको पता होनी चाहिए 

श्रीलंका को वर्ल्ड कप 2023 में क्वालिफाई करने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों वनडे मैच को जीतने की आवश्यकता होगी 

Advertisement

New Zealand vs Sri Lanka, 1st ODI (Image Credit- Twitter)

श्रीलंका क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। तो वहीं दो मैचों की टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद, अब दोनों टीमों के बीच तीन मैंचो की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। बता दें कि सीरीज का पहला मैच 25 मार्च को एडेन पार्क, ऑकलैंड में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड (वनडे)

बता दें कि दोनों टीमों के बीच अभी तक 99 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से न्यूजीलैंड ने 49 बार तो श्रीलंका ने 41 बार जीत दर्ज की है। तो वहीं 1 मैच टाई तो 8 मैचों का कोई भी परिणाम नहीं निकला है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

श्रीलंका:

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस वनडे सीरीज के लिए 18 लोंगो की एक मजबूत टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी है। पहले मैच में चमिक करूणारत्ने की जगह अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज खेल सकते हैं, जबकि स्पिन विभाग में वानिंदु हसरंगा और महेश तीक्ष्णा खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, नुवानिडु फर्नाडो, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असंलका, एंजेलो मैथ्यूज, धनजंय डि सिल्वा, दशुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, लाहिरू कुमारा, मथीशा पाथिराना और महेश तीक्ष्णा।

न्यूजीलैंड:

बता दें कि इस मैच के शुरू होने से पहले कप्तान टाॅम लाथम जानकारी दे चुके हैं कि चैड वोव्स और रचिन रवींद्र वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं। तो वहीं पहले वनडे मैच में बेन लीस्टर को बाहर बिठाया जा सकता है।

प्लेइंग इलेवन: चैड वोव्स, फिन एलेन, विल यंग, डेरिल मिचेल, टाॅम लाथम (कप्तान व विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, हेनरी शिप्ले, ब्लेयर टिकनर, ईश सोढ़ी और मैट हेनरी।

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, मैच प्रसारण जानकारी:

गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 25 मार्च को भारतीय समय अनुसार सुबह 6 बजे शुरू हो जाएगा। जबकि, लोकल समय 2 बजे होगा। साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग प्राइम वीडियो और वेबसाइट पर देख पाएंगे।

Advertisement