न्यूजीलैंड के इन 4 खिलाड़ियों से पार पा लिया तो सीरिज भारत के नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड के इन 4 खिलाड़ियों से पार पा लिया तो सीरिज भारत के नाम

Kane Williamson and Taylor
Kane Williamson and Taylor (Photo by Hagen Hopkins/Getty Images)

चैम्पियन तो वही होता है जो वर्तमान विजय से खुश न होकर आगे की सोचे। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे सीरिज फतह करने के बाद विराट कोहली की सेना के हौंसले बुलंद है और अब वह न्यूजीलैंड फतह करने के लिए कूच करने वाली है। विराट की सेना चाहती है कि न्यूजीलैंड में भी वे विजय का झंडा फहराए।

विराट जानते हैं कि न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड में हराना आसान बात नहीं है। जिस जमाने में वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया की विश्व क्रिकेट में तूती बोलती थी तब उन टीमों को भी न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड में हराने में पसीना आ जाता था। वहां के छोटे मैदान, ठंडा मौसम न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को बहुत रास आता है, लेकिन विदेशी खिलाड़ियों को इसमें सामंजस्य बैठाने में काफी परेशानी आती है।

न्यूजीलैंड में 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारत और जीत के बीच खड़े हैं। इनसे भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों को पार पाना होगा तभी विजय का हार टीम इंडिया पहन पाएगी।

1) केन विलियमसन
केन विलियमसन की बल्लेबाजी की उतनी चर्चा नहीं होती, जितनी की होना चाहिए। ये गजब के बल्लेबाज हैं और इनका कमाल हम आईपीएल में देख चुके हैं। मैच की हर परिस्थिति के अनुसार इन्हें बल्लेबाजी करते आती है। साथ ही बहुत चतुर कप्तान हैं। अपनी टीम के खिलाड़ियों की कमजोरियों और खूबियों से पूरी तरह वाकिफ हैं। आईपीएल खेलते हुए कई भारतीय टीम के खिलाड़ियों के राज से परिचित हैं। इस दोधारी तलवार से निपटना आसान नहीं है।

2) मार्टिन गप्टिल
जिस दिन ये फॉर्म में हो उस दिन किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकते हैं। न्यूजीलैंड के हर मैदान के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हैं। स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों का सामना करना बखूबी जानते हैं। अनुभवी हैं और न्यूजीलैंड बल्लेबाजी की धुरी उनके इर्दगिर्द घूमती है।

3) ट्रेंट बोल्ट
यह नाम ही किसी तेज गेंदबाज का लगता है। नाम से ही बल्लेबाजों में दहशत फैल जाती है। न्यूजीलैंड की आक्रमण की बागडोर ट्रेंट के हाथों में और सशक्त भारतीय बल्लेबाजी के बोल्ट ये ही ढीले करेंगे। शुरुआती ओवर्स में ये काफी खतरनाक होते हैं और इनकी गेंद पर रन बनाना आसान नहीं है। टिम साउदी, मैट हेनरी, डग ब्रेसवेल और लॉकी फर्ग्युशन जैसे गेंदबाज बोल्ट से ही प्रेरणा लेंगे।

4) रॉस टेलर
बहुत खामोश और शांत दिखते रॉस टेलर। इनिंग भी धीरे-धीरे जमाते हैं। जानते हैं कि कब तेज रन बनाना है और कब धीमा खेलना है। अपनी वाली पर आ जाते हैं तो फोड़ा-फोड़ी मचा देते हैं। आईपीएल में उनकी कई इनिंग्स तो याद होगी आपको।

न्यूजीलैंड ने शुरुआती तीन वनडे के लिए टीम घोषित कर दी है। टीम इस प्रकार है:
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोलस, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, रॉस टेलर, मैट हेनरी, टॉम लेथम, कॉलिन मुनरो

close whatsapp