न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांचवे वनडे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी की छुट्टी तय

Advertisement

Indian team. (Photo by Hannah Peters/Getty Images)

पांच मैचों की वनडे सीरीज़ टीम इंडिया जीत चुकी है। चार मैचों के बाद सीरीज़ का आंकड़ा 3-1 है। यानि भारतीय टीम तीन मैच जीतकर सीरीज़ में अजय बढ़त बना चुकी है। जबकि कीवी टीम को चौथे वनडे में जीत नसीब हुई। जिसके बाद टीम ने अपना जीत से भारत के खिलाफ सीरीज़ में खाता खोला।

Advertisement
Advertisement

चौथे वनडे में टीम इंडिया को कीवी टीम ने 8 विकेट से हराया। कीवी गेंदबाज़ों के सामने पूरी टीम इंडिया 92 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का नहीं खेलना टीम के लिए काफी नुकसानदायक साबित हुआ।

पांचवे वनडे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन और रोहित शर्मा टीम के लिए सलामी जोड़ी की भूमिका निभाएंगे। इन दिनों खिलाड़ियों पर एक जिम्मेदारी ये भी होगी कि कप्तान विराट कोहली के नहीं होने पर बेहतरीन शुरुआत टीम को दिलाएं ताकि शुभमन गिल पर अधिक अतिरिक्त दबाव न रहे। जैसा चौथे वनडे में देखने को मिला था।

धवन 182 रनों के साथ सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। जबकि रोहित 167 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

मिडिल ऑर्डर में निभाएंगे ये बल्लेबाज़ भूमिका

मिडिल ऑर्डर में शुभमन गिल , अंबाती रायडू, एमएस धोनी और केदार जाधव पर बीच के ओवरों में मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी होगी।

पिछले मैच में खेलने वाले कार्तिक को महेंद्र सिंह धोनी के आने के बाद अपना स्थान गंवाना पड़ सकता है।

वहीं ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या टीम का अहम हिस्सा होंगे। जबकि गेंदबाज़ी में भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद शामिल हैं। माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी को मैच में आराम दिया जा सकता है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा कप्तान, शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद।

Advertisement