तो ऐसे पड़ा निकोलस पूरन का भारतीय निकनेम ‘दाल बाटी’….

निकोलस पूरन ने यह डिश राजस्थान में खाई थी और उनके साथ आवेश खान और रवि बिश्नोई भी रेस्टोरेंट गए थे।

Advertisement

Nicholas Pooran (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान वेस्टइंडीज के बेहतरीन बल्लेबाज निकोलस पूरन को प्रसिद्ध डिश दाल बाटी चूरमा काफी पसंद आई थी और उन्होंने इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा की थी। निकोलस पूरन ने यह डिश राजस्थान में खाई थी और उनके साथ आवेश खान और रवि बिश्नोई भी रेस्टोरेंट गए थे।

Advertisement
Advertisement

1 साल के बाद वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज ने इस बात का खुलासा किया की पूरी दुनिया में लोग उन्हें इस व्यंजन के नाम से ही बुला रहे हैं। निकोलस पूरन ने कहा कि जब भी फैन उन्हें उनके नाम से बुलाते थे वो उन्हें बिल्कुल भी भाव नहीं देते थे हालांकि इसके बाद लोगों ने उन्हें दाल बाटी बुलाना शुरू कर दिया जिसको सुन लखनऊ सुपर जायंट्स के उपकप्तान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। निकोलस पूरन ने इस चीज का खुलासा लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद किया।

निकोलस पूरन हंसते हुए कहने लगे कि, ‘जहां भी मैं जाता था सब लोग मुझे निकी पी, निकी पी बुलाते थे और मैं उन्हें इग्नोर करके चला जाता था। हालांकि इसके बाद लोग मुझे दाल बाटी के नाम से बुलाने लगे और मैंने हंसना शुरू कर दिया।’

यह रही वीडियो:

निकोलस पूरन का प्रदर्शन अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। बता दें, निकोलस पूरन इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे हैं। यही नहीं अनुभवी खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जायंट्स का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में निकोलस पूरन ने केएल राहुल की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की थी।

अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दो मैच खेले हैं जिसमें से एक में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अब लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2 अप्रैल को खेलना है। निकोलस पूरन इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे।

Advertisement