भारत बनाम बांग्लादेश ट्राई सीरीज के पांचवे मैच में इन रिकार्ड्स पर रहेगी सभी की नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत बनाम बांग्लादेश ट्राई सीरीज के पांचवे मैच में इन रिकार्ड्स पर रहेगी सभी की नजर

Manish Pandey and Dinesh Karthik. (Photo Source: Getty Images)
Manish Pandey and Dinesh Karthik. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम के मध्यक्रम ने निदाहस टी-20 ट्राई सीरीज के चौथे मैच में अपनी उपयोगिता को साबित करते हुए श्रीलंका के खिलाफ एक आसान सी जीत दिला दी क्योंकी इस मैच में शुरू के तीन बल्लेबाज बड़ा स्कोर बना पाने में कामयाब नहीं हो सके थे और टीम को जीत दिलाने का जिम्मा मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर आ गया था. अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला बांग्लादेशी टाइगर से है जिन्होंने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज की थी और भारतीय टींम इस मैच को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करना चाहेगी क्योंकी यदि उसे फाइनल मैच में आसानी से पहुंचना है तो इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरुरी होगा.

ट्राई सीरीज के इस पांचवें मैच में इन रिकार्ड्स पर रहेगी सभी की नजर :

1. बांग्लादेश की टीम ने अपने पिछले 15 टी-20 मैच में सिर्फ 2 में जीत हासिल की है और ये दोनों ही जीत उसे श्रीलंका के खिलाफ कोलम्बो के इसी मैदान में मिली थी जिसमे उन्होंने घरेलू टीम तो पिछले साल 45 रन से एक मैच हराया था और दूसरा मैच इस ट्राई सीरीज में जब श्रीलंका को 5 विकेट से हराया था.


2. दिनेश कार्तिक की 2017 में भारतीय टीम में वापसी के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत ने 6 मैच जीते है जिसमे उन्होंने 3 वनडे और 3 टी-20 जब कार्तिक अंतिम ग्यारह का हिस्सा थे और इन सभी में स्कोर का पीछा करते हुए कार्तिक सभी मैच में नाबाद लौटे.


3. शिखर धवन ने पिछले मैच में 8 रन बनायें थे जो 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका पहला सिंगल डिजिट स्कोर है. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछली 12 पारियों में से 9 पारियों में 30 से अधिक का स्कोर बनाया है.


4. रोहित शर्मा का बल्लेबाजी औसत 2018 में अभी तक 10 का रहा है, उन्होंने पिछले 6 टी-20 मैच में 60 रन बनाएं है.


5. दिनेश कार्तिक ने पिछले 7 टी-20 मैच में सिर्फ 2 बार ही आउट हुए है. इस कीपर बल्लेबाज ने अपनी वापसी के बाद अभी तक 138 रन बनाएं है जिसमे उनका औसत 69 का और स्ट्राइक रेट 168. 29 का रहा है.


6. मनीष पाण्डेय का टी-20 में बल्लेबाजी औसत पिछली 10 पारियों में 77.25 का रहा है. मनीष ने इन 10 पारियों में 309 रन बनाएं है जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 134.93 का रहा है. पाण्डेय ने पिछली 7 पारियों में 25 से अधिक का स्कोर बनाया है अपनी 10 पारी में जिसमे उनके टी-20 करियर की सबसे अच्छी पारी 79* भी शामिल है.


7. रोहित शर्मा को टी-20 क्रिकेट में अपने 600 चौके पूरे करने के लिए सिर्फ एक चौका और मारना है इस समय उनके नाम पर 599 चौके दर्ज है.


8. अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में बांग्लादेशी कप्तान मह्मदुल्लाह ने 942 रन बना चुके है और उन्हें 58 रन और बनाने है अपने 1000 रन पूरे करने के लिए जिसके बाद वे बांग्लादेश की तरफ से ऐसा करने वाले 3 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बन जायेंगे.


9. सुरेश रैना भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बना गयें है. रैना ने पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी के 1444 रनों को पीछे छोड़ते हुए 1452 रन बना लिए थे.

close whatsapp