भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल मैच में कुछ ऐसा रहने वाला है मौसम का हाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल मैच में कुछ ऐसा रहने वाला है मौसम का हाल

Snake celebration from the Bangladesh team after the victory over Sri Lanka. (Photo Source: Getty Images)
Snake celebration from the Bangladesh team after the victory over Sri Lanka. (Photo Source: Getty Images)

निदाहस ट्राफी का फाइनल मैच आज भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच में खेला जाना है. बांग्लादेश की टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे सिर्फ ये कहा जा सकता है कि टीम का इस समय ड्रीम रन चल रहा है. उन्होंने इस ट्राई सीरीज के दौरान 2 मैच श्रीलंका को हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में अपनी जगह को पक्का किया जहाँ पर अब उन्हें भारत से मुकाबला करना है.

भारतीय टीम ने की शानदार वापसी

इस ट्राई सीरीज की पहले मैच में भारत को श्रीलंका के हाथों एक करारी हार झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए अपने बाकी तीनों मैच जीतकर इस ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में बड़ी ही आसानी से अपनी जग को बना लिया और अब वह इस खिताब को भी जीतने के सबसे बाद हकदार माने जा रहे है.

बारिश से पड़ सकता है खलल

अभी तक हमने इस ट्राई सीरीज में बारिश के कारण किसी मैच को रद्द होते हुए नहीं देखा है लेकिन इससे मैच में खलल जरुर पडा है और इसी कारण इस फाइनल मैच में भी सिका असर देखने को मिल सकता है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार रात के समय तेज बारिश के आसार है और मैच में बारिश से बाधा पड़ने के अधिक उम्मीद है. यदि घंटे के हिसाब से मैच देखा जाएँ तो दोपहर 1 से 3 बजे तक 47% से 51% तक बारिश की उम्मीद है और इस बारिश के कारण मैच शुरू में देरी हो सकती है क्योंकि मैदान कर्मियों को ग्राउंड तैयार करने के लिए समय चाहिए होगा.

मैच के समय ये है बारिश के आसार

यदि मैच के शुरू होने के समय के बारिश होने की सम्भावना को देखा जाएँ तो 5 बजे 14% और 6 बजे 18% बारिश होने की संभावना है जो काफी कम है लेकिन 7 बजे से इसमें कुछ वृधि होगी और 7 से 8 बजे तक 36% से 40% तक बारिश की सम्भावना हो जाएगी. और रात 10 बजे तक ये 51% तक रहेगी.

बारिश के इस तरह हालात होने के कारण एक तरफ जहां फैन्स पूरे मैच होने की प्रार्थना कर रहे होंगे वहीँ बांग्लादेशी फैन भी इस फाइनल मैच का कोई भी एक्शन मिस नहीं करना चाहते है क्योंकी उन्हें इस बात की आशा है कि वह भारत को हरा लेंगे.

यहाँ पर देखिये मैच के दौरान किस तरह रहने वाला है मौसम :

(Photo Source: AccuWeather)
(Photo Source: AccuWeather)
(Photo Source: AccuWeather)
(Photo Source: AccuWeather)

close whatsapp