निदाहस ट्राफी के चौथे मैच में श्रीलंका और भारत के बीच कुछ इस तरह के रह सकते है हालात

Advertisement

Team India. (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका में इस समय चल रही निदाहस ट्राई टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को हराकर इस सीरीज को जीवित रखने का काम किया है. अब इस ट्राई सीरीज का चौथा मैच भारत और श्रीलंका के बीच में खेला जाएगा जिसमे दोनों ही टीम इस ट्राई सीरीज में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेंगी.

Advertisement
Advertisement

भारतीय टीम पहली हार का बदला लेने की कोशिश करेगी

इस ट्राई सीरीज के पहले मैच में मेजबान श्रीलंका की टीम ने भारत को काफी आसानी से हरा दिया जिसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे मैच में वापसी करते हुए बांग्लादेश की टीम हराया और अब इसके बाद एकबार फिर से भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से है जिसमे पहली हार से सबक सीखते हुए टीम इस मैच में जीत हासिल करके इस ट्राई सीरीज के फाइनल मैच की अपनी उम्मीद को और पुख्ता करने की कोशिश करेगी.

पिच और हालात

इस मिडना में अभी तक पिच का बर्ताव काफी अलग रहा है जहाँ श्रीलंका और भारत के बीच खेले गयें पहले मैच में पिच थोडा धीमी थी वहीँ श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गयें मैच में पिच बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल मुफीद थी और ऐसी उम्मीद है कि चौथे मैच में भी इसी पिच का उपयोग किया जाएगा जिसके बाद फैन्स को एक बड़े स्कोर का मैच देखेने को मिल सकता है साथ जो भी टीम इस मैच में टॉस जीतेगी वह स्कोर का पीछा करना चाहेगी.

दोनों टीम :

श्रीलंका

श्रीलंका की टीम ने अभी तक इस ट्राई सीरीज में 2 मैच खेले है जिसमे टीम के बल्लेबाजों ने दोनों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मिली टीम को हार इस मैच में कुछ बदलाव करने पर जरुर मजबूर कर सकती है जिसमे टीम में इसुरु उडाना की वापसी हो सकती है और उन्हें पिछले मैच में महंगे साबित होने वाले दुश्मंता चमीरा या नुवान प्रदीप की जगह पर शामिल किया जा सकता.

संभावित अंतिम ग्यारह : दनुश्का गुनाथिलका, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, उपुल थरंगा, दिनेश चंदिमाल (कप्तान, विकेटकीपर), थिसारा परेरा, दसुन शानाका, जीवन मेंडिस, दुश्मांथा चमीरा, अकिला धनंजया, इसुरु उडाना.

भारत

भारतीय टीम को पहले मैच में मिली श्रीलंका से हार का सबक सीखते हुए दूसरे मैच में टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और ऎसी काफी कम उम्मीद की जार रही है कि टीम इस मैच में कोई बदलाव करना उचित समझेगी लेकिन यदि कोई बदलाव किया जाएगा तो वह ऋषभ ओंत जिन्होंने पहले 2 मैच में उतना ख़ास अच्छा प्रदर्शन नही किया है उनकी जगह पर इस मैच में लोकेश राहुल या दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया जा सकता है.

संभावित अंतिम ग्यारह : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, लोकेश राहुल,मनीष पाण्डेय, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल.

क्रिकट्रैकर की निदाहस ट्राफी के चौथे टी20 मैच को लेकर संभावना :

Advertisement