ट्राई सीरीज के चौथे मैच में श्रीलंका की टीम ने भारत को जीत के लिए दिया 153 रनों का लक्ष्य - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्राई सीरीज के चौथे मैच में श्रीलंका की टीम ने भारत को जीत के लिए दिया 153 रनों का लक्ष्य

Washington Sundar
Washington Sundar of India celebrates a wicket. (Photo Source: Getty Images)

निदाहस टी-20 तारी सीरीज के चौथे वनडे मैच में श्रीलंका का समाना भारतीय टीम से हुआ जिसमे बारिश के कारण इस मैच को 1 घंटे देरी से शुरू करना पड़ा जिसके बाद मैच में 1 ओवर का कम किया गया. इस टी-20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया साथ टींम में एक बदलाव करते हुए ऋषभ पंत की जगह पर लोकेश राहुल को शामिल किया गया. श्रीलंका टीम ने इस मैच में पहले खेलते हुए भारत के सामने 153 रन का टारगेट रखा.

पहले 6 ओवर में श्रीलंका ने बोला हमला

इस मैच में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका की टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने आते ही भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोल दिया जिसके बाद पहले 2 ओवर में ही टीम का स्कोर 25 रन पर पहुँच गया था जिसके बाद शार्दुल ठाकुर ने तीसरे ओवर में श्रीलंका की टीम को पहला झटका देते हुए दनुश्का गुनाथिल्के को 17 रन पर आउट कर दिया वहीँ पॉवर प्ले का खेल खत्म होने तक जहाँ श्रीलंका की टीम ने 53 रन बना लिए थे वहीँ उसके 2 विकेट भी गिर चुके थे.

मेंडिस का बल्ला

कुशल मेंडिस ने भारत के खिलाफ इस चौथे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टी-20 करियर का 4 अर्धशतक लगा दिया जिसकी वजह से श्रीलंका की टीम ने इस मैच में 11 ओवर तक 100 रन पूरे कर लिए थे लेकिन मेंडिस अपना अर्धशतक पूरा करते ही चहल का शिकार बन गये और इस मैच में 55 रन बनाकर आउट हो गयें.

गेंदबाजों ने कराई वापसी

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने श्रीलंका टीम की पारी जो बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी उस पर अंकुश लगाने का काम किया और 96 रन पर एक समय 2 विकेट से श्रीलंका टीम का स्कोर 120 पर 6 विकेट कर दिया जिस कारण श्रीलंका की टीम 19 ओवर में सिर्फ 152 रन ही बना सकी. भारतीय टीम के लिए इस मैच में वाशिंगटन सुंदर ने जहाँ अपने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट हासिल किये तो वहीँ शार्दुल ठाकुर ने भी 4 विकेट हासिल कर श्रीलंका की टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया.

close whatsapp