महिला आईपीएल को लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने BCCI को दी अहम सलाह - क्रिकट्रैकर हिंदी

महिला आईपीएल को लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने BCCI को दी अहम सलाह

महिला आईपीएल की शुरुआत को लेकर निखिल चोपड़ा और मोहम्मद अजहरुद्दीन बेहद उत्साहित हैं।

Women’s T20 Challenge. (Photo Source: Twitter)
Women’s T20 Challenge. (Photo Source: Twitter)

महिला टी-20 चैलेंज 2022 पुणे के एमसीए स्टेडियम में 23 मई से 28 मई तक खेला जाना है। महिला टी-20 चैलेंज के चौथे सीजन में तीन टीमें ट्रेलब्लेजर, सुपरनोवा, वेलोसिटी तीन मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जबकि फाइनल 28 मई को खेला जाना है। सभी मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे।

इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटरों निखिल चोपड़ा और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने प्रस्तावित महिला आईपीएल (WIPL) पर अपने विचार साझा किए। निखिल चोपड़ा ने कहा महिला आईपीएल (WIPL) घरेलू खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगी, जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा इस प्रतियोगिता की शुरूआत भारत में महिला क्रिकेट के विकास के लिए एक शानदार कदम साबित होगा।

महिला आईपीएल की शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं निखिल चोपड़ा, मोहम्मद अजहरुद्दीन

निखिल चोपड़ा ने क्रिकट्रैकर पर Sky247.net द्वारा प्रस्तुत नॉट जस्ट क्रिकेटशो पर कहा: “महिला आईपीएल (WIPL) के आयोजन के लिए सबसे बड़ा सवाल यह था कि क्या घरेलू क्रिकेट से शानदार और लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आ रहे हैं? लेकिन पिछले कुछ समय से जिस तरह से घरेलू क्रिकेट खेला जा रहा है, वह शानदार है, और अब काफी खिलाड़ी मौजूद है। हमें महिला आईपीएल के जरिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए हीरे मिलेंगे, क्योंकि हमारे घरेलू खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ और खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। यह सभी महिला क्रिकेटरों के लिए एक शानदार पहल और अवसर है।”

इस बीच मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि महिला आईपीएल (WIPL) की शुरुआत चार टीमों के साथ की जानी चाहिए और अगर इसमें सफलता मिलती है तो फिर बीसीसीआई (BCCI) टीमों को बढ़ाने के बारे में सोच सकता है। पूर्व भारतीय कप्तान महिला आईपीएल (WIPL) में भारतीय खिलाड़ियों के पूल को देखने के लिए उत्सुक हैं।

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने क्रिकट्रैकर के शो पर कहा: “महिला आईपीएल की शुरूआत बहुत बढ़िया फैसला है, क्योंकि अब भारतीय खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है महिला आईपीएल की शुरूआत चार टीमों के साथ होना चाहिए, और एक बार जब यह प्रतियोगिता लोकप्रियता हासिल कर ले, उसके बाद टीमों को बढ़ाया जा सकता है। पहले सीजन के बाद ही बीसीसीआई को पता चल पाएगा कि आने वाले सालों में टूर्नामेंट का आयोजन कैसे किए जाना है। मुझे लगता है  महिला क्रिकेट में खिलाड़ियों का पूल देखना बहुत दिलचस्प होगा।”

close whatsapp