निखिल चोपड़ा की टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सूची तैयार, इन स्पिनर्स को रखा अपनी टीम में

निखिल चोपड़ा की माने तो जडेजा के साथ-साथ एक फिंगर स्पिनर के साथ टीम को एक अच्छे कलाई के स्पिनर की जरूरत है।

Advertisement

Yuzi Chahal (Photo source: Twitter)

पिछले साल (2021) में दुबई, शारजाह और अबू धाबी के स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में सुपर-12 में भारतीय टीम से सभी को उम्मीद थी कि वह कप को अपने नाम करने में कामयाब होगी लेकिन टीम सुपर-12 से भी आगे का सफर करने में कामयाब नहीं हो पाई थी। इन हार का प्रमुख कारण रहा टीम का बेहद ही साधारण प्रदर्शन करना। समय पर विकेट ना निकाल पाना, क्वालिटी स्पिनर की कमी, और बीच के ओवर में ज्यादा रन दे देना इन्ही सब की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement
Advertisement

अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर निखिल चोपड़ा जो अब अपनी कंमेंटरी से सभी लोगों का दिल जीत रहे हैं। उन्होंने ने आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी स्पिन गेंदबाजों की सूची तैयार की है। निखिल ने अपनी सूची में सबसे पहले रवींद्र जडेजा को रखा है। जडेजा ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। हाल का प्रदर्शन भी जडेजा का काफी अच्छा रहा है। जडेजा ने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में 5 मुकाबलों में 39 रन देकर 7 विकेट झटके थे।

भारतीय टीम को अच्छे फिंगर और कलाई स्पिनर दोनो की जरूरत- निखिल चोपड़ा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के इवेंट्स के लिए स्पिनरों को चुनने के तजुर्बे के बारे में पूछे जाने पर, चोपड़ा ने कहा कि वह देखेंगे कि क्या गेंदबाज में गेंद को घुमाने की क्षमता है और ज्यादातर मौकों पर बल्लेबाजों को चकमा दे सकता हैं। उन्होंने कहा कि श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा एलबीडब्ल्यू या बोल्ड आउट के साथ विकेट लेने के लिए प्रभावशाली रहे हैं और बल्लेबाजों को चकमा देने के अपने प्रयास में सफल रहे हैं, और इस समय टीम इंडिया को उसी प्रकार के गेंदबाज की जरूरत है।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, मैं देखूंगा कि क्या गेंदबाज के पास गेंद को घुमाने की क्षमता है, या एक बार जब वह पिच पर गेंदबाजी करेगा तो यह पर्याप्त है कि वो बल्लेबाज को चकमा दे सके। चहल एक ऐसे गेंदबाज हैं जिसने मुख्य रूप से एक छोर पर बाउंड्री के पास विकेट लिए हैं, मुझे दूसरे स्पिनर की जरूरत है जो बल्लेबाजों के साथ मिलकर काम करने पर उनकी रक्षा को तोड़ दे। मेरे पास पहले से ही जडेजा के रूप में एक फिंगर स्पिनर है और यहां कलाई के स्पिनर के स्थान के लिए चहल और चाहर के बीच मुकाबला होगा।

निखिल चोपड़ा की माने तो जडेजा के साथ-साथ एक फिंगर स्पिनर के साथ टीम को एक अच्छे कलाई के स्पिनर की जरूरत है। उन्हें लगता है कि युजवेंद्र चहल ने सीमा रेखा के पास कई अहम विकेट लिए हैं, लेकिन दूसरे स्पिनर को विपक्षी टीम को रोकने के लिए बीच में काम करने के लिए उनकी पार्टनरशिप को तोड़ना चाहिए।

चोपड़ा ने आगे कहा कि राहुल चाहर लेग स्पिनर होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और चौथे स्पिनर के रूप में रवि बिश्नोई का प्रदर्शन देखने वाला होगा। हालांकि उनका मानना ​​है कि इन खिलाड़ियों को अगस्त-सितंबर 2022 में होने वाले टी-20 एशिया कप में अपनी प्रतिभा साबित करने की जरूरत है।

निखिल चोपड़ा के हिसाब से आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए, रविंद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, राहुल चाहर को उन्होंने टीम बतौर स्पिनर शामिल करना चाहिए।

Advertisement