पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल होगा काफी रोमांचक- निखिल चोपड़ा

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 विश्व कप 2022 का पहला सेमीफाइनल 9 नंवबर को खेला जाएगा ।

Advertisement

New Zealand vs Pakistan (Image Credit- Twitter)

Advertisement
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा टी-20 विश्व कप 2022 काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव भरा रहा। सारे पूर्व अनुमान और गणनाएं धरी की धरी रह गई। हालांकि सभी टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, कुछ टीमें टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंची तो कुछ टीमों को बाहर होना पड़ा।

वहीं जारी टी-20 विश्व कप में आप रोमांच का पता इसी बात से लगा सकते हैं कि ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम का पता लगा।

इन 4 टीमों ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट

बता दें कि टी-20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल की 4 टीमें फाइनल हो चुकी हैं। सबसे पहले न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में ग्रुप 1 से जगह बनाई थी उसके बाद इंग्लैंड ने और वहीं ग्रुप 2 से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

टूर्नामेंट में रोहित एंड कंपनी 6 नवंबर को साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मैच में उलटफेर के कारण पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाने दिए। इसके बाद पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। और अब पाकिस्तान के प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर निखिल चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है

निखिल चोपड़ा का बड़ा बयान

क्रिक्ट्रैकर पर बैटब्रिक्स 7 प्रस्तुत रन की रणनीति शो में निकल चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा ने टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबलों पर बात करते हुए कहा नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश ने ये सोचा नहीं होगा कि उनका मुकाबला इतना महत्वपूर्ण हो जाएगा।

नीदरलैंड को शुभकामनाएं, उन्होंने साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट में एक ही जगह थी और दोनों ही टीमों के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने की संभावना थी।

आज 6 नवंबर के मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनकी शुरुआत खराब नहीं थी। लेकिन मैच में पाकिस्तान के स्पिनरों ने पासा पलट दिया और उसके बाद शाहीन अफरीदी ने भी शानदार गेंदबाजी की। इससे पहले जब हम सभी को लग रहा था कि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

तब उन्होंने ऐसी वापसी की है कि अब वह टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक टीम लग रही है। भारत ग्रुप 2 में टॉप पर रहेगा और सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा। वहीं ग्रुप 1 की टॉपर्स न्यूजीलैंड से पाकिस्तान का सामना पहले सेमीफाइनल में होगा। इसी मैच को लेकर निखिल चोपड़ा का मानना है कि यह मुकाबला काफी दिलचस्प और रोमांचक होने वाला है।

बता दें कि अब टी-20 विश्व कप में 9 नवंबर को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। और इसके बाद 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

Advertisement