बांग्लादेश देश के लिए बुरी खबर, फाइनल से पहले आईसीसी ने लगाया जुर्माना - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश देश के लिए बुरी खबर, फाइनल से पहले आईसीसी ने लगाया जुर्माना

Shakib Al Hasan (Photo Source: Twitter)
Shakib Al Hasan (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश की टीम के लिए फाइनल से पहले आई बुरी खबर. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में अंपायर के फैसले का विरोध करने का खामियाजा भुगतना पड़ा. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पर आज मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. और साथ में उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया. वहीं शुक्रवार को खेले गए इस मैच में रिजर्व खिलाड़ी नुरुल हसन पर भी आईसीसी ने आचार संहिता का उल्लंघन पाया है.

रिजर्व खिलाड़ी नुरुल हसन पर आईसीसी ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में एक डिमेरिट अंक और मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. शाकिब को आईसीसी आचार संगीता के अनुच्छेद 2.1.1 के उल्लंघन का दोषी पाया. जो अपने आचरण से खेल भावना के विपरीत होने से संबंधित हैं. दूसरी ओर नुरुल को अनुच्छेद 2.1.2 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था जो अपने आचरण से खेल को बदनामी करने से संबंधित है.

शाकिब अपने पारी के 20 वें ओवर में अंपायर के फैसले से खफा थे. और पवेलियन से उतरकर सीमा रेखा के पास पहुंच गए उन्होंने अपने बल्लेबाजों को वापस लौटने का इशारा किया था. रिजर्व खिलाड़ी नूरुल श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा से उलझ पढ़े थे और उन्हें उंगली दिखाई थी.

घटना के बाद आईसीसी ने जारी विज्ञप्ति में कहा है शनिवार को शाकिब और नूरुल ने मैच रेफरी क्रिस ब्रांड के सामने अपनी गलती मानते हुए उनके फैसले को मान भी लिया है. वही क्रिस ब्रांड ने कहा है कि ‘शुक्रवार की घटना काफी निराशाजनक थी क्योंकि आप इस स्तर पर खिलाड़ियों से ऐसे आचरण की उम्मीद नहीं करते हैं, और मैं समझता हूं कि यह काफी तनावपूर्ण मैच था, क्योंकि फाइनल में पहुंचना दांव पर लगा था, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के आचरण को कहीं से स्वीकारा नहीं जा सकता, और ना ही माफी लायक था.

close whatsapp