आईसीसी ने भारतीय अंपायर नितिन मेनन को एलीट पैनल में किया रिटेन; जल्द मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

नितिन मेनन 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीवी अंपायर के रूप में काम कर चुके हैं।

Advertisement

Nitin Menon. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय अंपायर नितिन मेनन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा एक साल का विस्तार दिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने आईसीसी (ICC) एलीट पैनल के सदस्य के रूप में अपना पद रिटेन कर लिया है।

Advertisement
Advertisement

इंदौर के रहने वाले मेनन आईसीसी (ICC) द्वारा जारी 11-सदस्यीय एलीट पैनल की अंपायरों की सूची में एकमात्र भारतीय अंपायर हैं। आपको बता दें, 38 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने पहली बार साल 2020 में आईसीसी (ICC) की एलीट पैनल में जगह बनाई थी, और अब वह एस वेंकटराघवन और एस रवि के बाद अंपायरों की एलीट पैनल सूची में प्रवेश करने वाले केवल तीसरे भारतीय अंपायर हैं।

नितिन मेनन को आईसीसी से मिला उनके अनुबंध में विस्तार

वह वर्तमान में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में अंपायरिंग कर रहे हैं। नितिन मेनन श्रीलंका में पहली बार न्यूट्रल अंपायर के रूप में कार्य करेंगे जब मेजबान टीम 29 जून से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

आपको बता दें, नितिन मेनन ने साल 2017 में बतौर अंपायर डेब्यू करने के बाद से अब तक 11 टेस्ट मैचों, 30 वनडे, 27 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों, और 10 टी-20 वर्ल्ड कप मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। इसके अलावा, वह 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीवी अंपायर के रूप में भी काम कर चुके हैं।

PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, “आईसीसी (ICC) ने हाल ही में भारत के प्रमुख अंपायर मेनन को उनके अनुबंध में एक साल का विस्तार दिया है। इस महीने के अंत में वह एक न्यूट्रल अंपायर के रूप में डेब्यू करेंगे।”

कोरोना वायरस महामारी से राहत मिलने के बाद आईसीसी (ICC) ने न्यूट्रल अंपायरों को फिर से अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग के लिए निर्देशित कर दिया हैं। आईसीसी (ICC) अंपायरों के अंतरराष्ट्रीय पैनल में किसे शामिल किया जाना है, इसका फैसला बीसीसीआई (BCCI) करता है। इस समय चार भारतीय अंपायर अनिल चौधरी, वीरेंद्र शर्मा, जे मदनगोपाल और के एन अनंतपद्मनाभन निचले स्तर पर  हैं।

आपको बता दें, नितिन मेनन के अलावा, आईसीसी (ICC) एलीट पैनल के सभी पिछले सदस्यों को रिटेन किया गया है, और उनमें पाकिस्तान के अलीम डार, न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी, श्रीलंका के कुमारा धर्मसेना, दक्षिण अफ्रीका के मरैस इरास्मस, इंग्लैंड के माइकल गॉफ, रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड केटलबोरो, ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल और रॉड टकर, और वेस्ट इंडीज के जोएल विल्सन शामिल है।

Advertisement