IPL में नितीश राणा ने हासिल किया यह शानदार कीर्तिमान, KKR की ओर से यह उपलब्धि हासिल करने वाले बने चौथे खिलाड़ी

नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Advertisement

Nitish Rana. (Photo Source: IPL/BCCI)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बेहतरीन मैच के दौरान नीतीश राणा ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने 2000 रन पूरे किए।

Advertisement
Advertisement

बता दें, नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नीतीश राणा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 31 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और इंडियन प्रीमियर लीग में अपने 2000 रन भी पूरे किए। ऐसा करने वाले वो KKR के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

नितीश राणा ने अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 80 पारियों में 2019 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आंद्रे रसेल हैं जिन्होंने अभी तक 2143 रन बना लिए हैं जबकि दूसरे पायदान पर रोबिन उथप्पा हैं जिन्होंने 2439 रन बनाए थे। गौतम गंभीर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 3035 रन बनाए हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए

बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए हैं। टीम की ओर से नितीश राणा के अलावा रिंकू सिंह ने 35 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली जबकि आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन का योगदान दिया। जेसन रॉय ने 20 रन की पारी खेली।

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मार्को जानसेन और तीन नटराजन ने दो-दो विकेट झटके जबकि भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, मयंक मारकंडे और एडेन मार्करम ने एक-एक विकेट हासिल किए। सनराइजर्स हैदराबाद को यह मैच जीतने के लिए 180 रनों की जरूरत है। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। दोनों का प्रदर्शन अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में इतना अच्छा नहीं रहा है।

Advertisement