नितीश राणा जानते थे कि RCB का रिकॉर्ड स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा नहीं है- इरफान पठान

तीसरे ओवर में सुयश शर्मा को लाना एक स्मार्ट फैसला था- इरफान पठान

Advertisement

Irfan Pathan And Nitish Rana (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के 36 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 21 रनों से हराया। बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 200 रन बनाए। जिसके जवाब में बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 179 रन ही बना सकी।

Advertisement
Advertisement

हालांकि कोलकाता नाईट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन कप्तान नितीश राणा ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। उन्होंने ना सिर्फ अच्छी पारी खेली बल्कि कप्तानी भी शानदार की। उनकी इस बेहतरीन कप्तानी की तारीफ भारत के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने की।

नितीश राणा की कप्तानी की तारीफ करनी होगी- इरफान पठान 

बता दें Star Sports पर बातचीत करते हुए इरफान पठान ने कहा कि, नितीश राणा की कप्तानी की तारीफ करनी होगी। स्ट्राइक गेंदबाजों की जगह तीसरे ओवर में सुयश शर्मा को लाना एक स्मार्ट फैसला था। दरअसल राणा जानते थे कि पॉवरप्ले में RCB के बल्लेबाजों का रिकॉर्ड स्पिन के खिलाफ अच्छा नहीं है, इसलिए वह सुयश को लेकर आए। उन्हें सफलता मिली और एक इम्पैक्ट प्लेयर ने दूसरे इम्पैक्ट प्लेयर को आउट कर दिया।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने नितीश राणा और डेवोन कॉनवे की जमकर तारीफ की। दरअसल Star Sports पर बात करते हुए मैथ्यू हेडन ने कहा कि, शुरुआत में मैं डेवोन कॉनवे को लेकर काफी चिंतित था क्योंकि वह काफी समय ले रहे थे और ऋतुराज गायकवाड़ आक्रामक खेल रहे थे। लेकिन पिछले कुछ मैचों में कॉनवे ने गियर बदल दिया है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, इस सीजन की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साझेदारी कर पाना मुश्किल था क्योंकि इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिले लेकिन अब निरंतरता है। हालांकि यह देखकर अच्छा भी लगा कि डेवोन कॉनवे एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते लीडर वाली भूमिका निभा रहे हैं।

Advertisement