नीतीश राणा लगता है कि इस IPL में लड़ाई करके ही मानेंगे! CSK बनाम KKR मैच में अंपायर से जा भिड़े 

सीएसके की पारी के 19वें ओवर में घटी ये घटना

Advertisement

Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders (Image Credit- Twitter)

IPL 2023, CSK vs KKR: आईपीएल के जारी 16वें सीजन में आज 14 मई, रविवार को दूसरे डबल हैडर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है। बता दें कि चेपाॅक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने केकेआर के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं मैच में सीएसके की पारी के 19वें ओवर के खत्म होने के बाद केकेआर के कप्तान नीतीश राणा मैदानी अंपायर से ही भिड़ते हुए नजर आए हैं। बता दें कि पहली पारी का 18वां ओवर केकेआर की ओर से शार्दुल ठाकुर करने आते हैं और इस ओवर की एक बाहर की ओर जाती हुई गेंद को, मैदानी अंपायर कप्तान नीतीश राणा की ओर बिना देखे ही रिव्यू की काॅल कर देता है।

जिसकी वजह से इस रिव्यू में मैच का थोड़ा समय जाया हो जाता है, तो इसके ठीक बाद राणा को इस बात के इशारे करते हुए देखा कि उन्होंने तो किसी फैसले को रिव्यू नहीं किया, तो फिर कैसे अंपायर ने इस गेंद को रिव्यू के लिए काॅल किया।

इसी दौरान केकेआर की टीम तय समय से एक ओवर मैच में पीछे हो जाती है, जिसकी वजह से अंपायर द्वारा पेनल्टी के तौर पर केकेआर के कप्तान को कहता है कि ओवर फेंकने के लिए तय समय पूरा होने के बाद आप अधिकतम चार फील्डर ही 30 गज के दायरे के बाहर रख सकते हैं।

तो वहीं इसी समय राणा मैदानी अंपायर के पास आते हैं और पूछते हैं कि पिछले ओवर में आपने जो रिव्यू किया वो मैंने नहीं लिया। इस दौरान राणा को अंपायर से बहस करते हुए भी देखा गया। लेकिन आप सभी को पता है कि आखिरी फैसला मैदानी अंपायर का होता तो वह राणा को मानना पड़ा।

Advertisement