अब राजस्थान के रंग में रंग चुके हैं Nitish Rana, पहला मिशन होगा KKR के खिलाफ ही रन बनाना
Rajasthan Royals ने अपने नए खिलाड़ी Nitish Rana की खास तस्वीर शेयर की है।
अद्यतन - Nov 28, 2024 5:00 pm

Rajasthan Royals ने इस बार कई स्टालिश बल्लेबाज भी अपने टीम में शामिल किए हैं, जिसमें से एक नाम Nitish Rana का भी है। राणा जी अभी तक KKR टीम के लिए खेल रहे थे, लेकिन अब वो राहुल द्रविड़ की कोचिंग के अंडर RR टीम के लिए खेलेंगे। इस बीच राजस्थान टीम ने इस बल्लेबाज की एक खास तस्वीर शेयर की है।
अपनी घरेलू टीम भी बदल चुका है ये बल्लेबाज
बल्लेबाज Nitish Rana दिल्ली के रहने वाले हैं, ऐसे में उन्हें अपने करियर का आगाज यहीं से किया था और कई सालों तक वो दिल्ली टीम से घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे। लेकिन अब ये खिलाड़ी अपनी घरेलू टीम भी बदल चुका है, जहां नितीश राणा अब उत्तर प्रदेश की टीम से अपना घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और इन दिनों वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं।
Nitish Rana अब करेंगे राजस्थान टीम के लिए ‘रॉयल’ प्रदर्शन
*Rajasthan Royals ने अपने नए खिलाड़ी Nitish Rana की एक खास तस्वीर शेयर की है।
*जहां तस्वीर में इस बल्लेबाज ने अपने हाथ में पकड़ रखी है राजस्थान टीम की जर्सी।
*साथ ही तस्वीर में काफी खुश नजर आ रहे हैं नितीश राणा, कैप्शन लिखा- RRana is home
*इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैन्स ने लिखा- KKR टीम के खिलाफ आप शतक लगाना।
Rajasthan Royals ने शेयर की Nitish Rana की ये तस्वीर
मेगा ऑक्शन के बाद कुछ इस प्रकार है RR टीम
टीम इंडिया से डेब्यू कर चुका है ये खिलाड़ी
जी हां, Nitish Rana टीम इंडिया से भी डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन उनको इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। इस बल्लेबाज ने साल 2021 में टीम इंडिया से अपना डेब्यू किया था, जहां उनका वनडे और टी20 डेब्यू लंका टीम के खिलाफ हुआ था। राणा ने टीम इंडिया से सिर्फ 1 वनडे मैच और 2 टी20 मैच ही खेले हैं, उसके बाद किसी भी सीरीज के लिए उनका भारतीय टीम में चयन नहीं हुआ। जिसे लेकर ये खिलाड़ी कई बार सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी भी जता चुका है।