‘किसी भी गेंदबाज को नहीं पता है कि उन्हें कहां गेंदबाजी करना है’- सूर्यकुमार यादव को लेकर बोले संजय मांजरेकर

सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम T20I में शानदार शतक लगाया था।

Advertisement

Suryakumar Yadav & Sanjay Manjrekar (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना ​​​​है कि इस समय विश्व क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के पास लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी का कोई जवाब नहीं है। सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम T20I में सिर्फ 55 गेंदों पर 117 रन बनाए, हालांकि शतकीय पारी के बावजूद वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि इंग्लैंड और भारत की टीम 12 जुलाई को ओवल के मैदान पर पहले वनडे मैच में आमने-सामने होगी। इस मैच में भी सूर्यकुमार यादव उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे जैसा उन्होंने टी-20 सीरीज में किया था। इसी मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी को लेकर बात की।

संजय मांजरेकर ने जमकर की सूर्यकुमार यादव की तारीफ

स्पोर्ट्स 18 पर एक बातचीत के दौरान, मांजरेकर ने ट्रेंट ब्रिज में सूर्यकुमार द्वारा खेली गई पारी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, “यह कई कारणों से एक यादगार शतक था, जिसमें से एक स्ट्राइक रेट था। आज दुनिया के किसी भी गेंदबाज के पास सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी का कोई जवाब नहीं है। इस वक्त किसी भी गेंदबाज को नहीं पता है कि उन्हें कहां गेंदबाजी करना है।”

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने बताया कि इंग्लैंड के दर्शकों से सूर्या को जो स्टैंडिंग ओवेशन मिला, वह उनकी पारी की गुणवत्ता का एक पैमाना था। उन्होंने कहा, “आपने उसे स्टैंडिंग ओवेशन मिलते देखा, सिर्फ भारतीय फैंस से नहीं, बल्कि इंग्लैंड के फैंस से यह कुछ ऐसा है जिसे आप हमेसा याद रखेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट प्रशंसक इस मायने में बहुत अलग हैं। वहां के फैंस हार जीत नहीं बल्कि खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखकर उनका सम्मान करते हैं।”

सूर्यकुमार ने खुद कहा है कि उन्हें अपने क्रिकेटिंग करियर में ऐसा सम्मान कभी नहीं मिला। 31 वर्षीय सूर्यकुमार यादव की इस पारी को देखने के बाद जोस बटलर और इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ियों की भी उनकी जमकर तारीफ की।

Advertisement