पाकिस्तान के पास है टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका - इकबाल इमाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के पास है टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका – इकबाल इमाम

इमाम के अनुसार पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाजों का फॉर्म में रहना बेहद जरूरी।

Pakistan Team (Photo by Stu Forster-ICC/ICC via Getty Images)
Pakistan Team (Photo by Stu Forster-ICC/ICC via Getty Images)

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भी जीत के प्रबल दावेदारों में से एक देखा जा रहा है। इस बार यूएई और ओमान में खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी जिसमें शुरु में क्वालीफायर मैच खेले जायेंगे जो ओमान में आयोजित होंगे। वहीं इस टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान टीम चयन के बाद लगातार कई विवाद देखने को मिल रहे हैं।

पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड में भारत के साथ ग्रुप बी में और टीम का पहला मुकाबला भी चिरप्रतिद्वंदी भारत के साथ 24 अक्टूबर को खेलेगी। वहीं इसके बाद वह न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ अपने मुकाबले 26 और 29 अक्टूबर को खेलने उतरेगी। इसके अलावा टीम को बाकी के 2 मैच क्वालीफाई करने वाली टीमों के साथ 2 और 7 नवंबर को खेलना है।

इसी पर पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी इकबाल इमाम ने कहा कि पाकिस्तान टीम के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है कि टीम में मौजूद विस्फोटक खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा सके। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम में कई नए और युवा चेहरे देखने को मिल रहे हैं। यदि यह खिलाड़ी अपने क्षमता के अनुसार खेलने में कामयाब रहे तो पाकिस्तान इस टी-20 वर्ल्ड कप को अपने नाम कर सकती है।

कभी भी बड़े टूर्नामेंट में फेवरेट टीम ने नहीं जीत कप

इकबाल इमाम ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी पर आगे कहा कि, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद हस्नेन इस समय नेशनल टी-20 कप में खेल रहे हैं और उसमें काफी शानदर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं यूएई के हालात में स्पिन गेंदबाजों का अहम रोल होगा।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी बड़े टूर्नामेंट में जीत की सबसे प्रबल दावेदार मानी जाने वाली टीम ने यह उस कप को नहीं जीता है, जिसके बाद यह टूर्नामेंट कोई भी टीम जीत सकती है और पाकिस्तान के पास भी इसका काफी अच्छा मौका है।

close whatsapp