IPL-2022 के बाद क्या फिर कभी नहीं होगा मेगा ऑक्शन ?

अगले साल जनवरी में IPL-2022 के मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है।

Advertisement

IPL auction. (Photo Source: BCCI/Twitter)

IPL-2022 संस्करण से पहले एक मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 30 नवंबर तक फ्रेंचाइजी को उन खिलाड़ियों की लिस्ट BCCI को भेजनी होगी जिन्हें वो रिटेन करना चाहते हैं।लेकिन सवाल यह है कि क्या यह अब तक की आखिरी बड़ी नीलामी होगी?

Advertisement
Advertisement

इसको लेकर श्रीनिवास राव नाम के एक ट्विटर हैंडल से बड़ी संकेत मिली है। उस अकॉउंट से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि IPL-2022 से पहले की ऑक्शन अब तक की आखिरी बड़ी ऑक्शन हो सकती है। इस साल के बाद सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को अपना इकोसिस्टम बनाना होगा। नीलामियां भी पुरानी हो चुकी हैं, और उनकी समाप्ति तिथि से आगे निकल गई हैं।

श्रीनिवास राव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, “बड़ी घोषणा: यह शायद आखिरी आईपीएल मेगा ऑक्शन है। इसके बाद, फ्रैंचाइजी को अपने स्वयं के इकोसिस्टम बनाने पर काम करना होगा। इसके बाद काफी समय तक कोई मेगा ऑक्शन नहीं होगा (मुझे लगता है हमेशा के लिए)। पीएस…. जैसा कि है, मुझे लगता है कि नीलामी अब तक अपनी बिक्री से आगे निकल चुकी है।”

यहां देखिए मेगा ऑक्शन को लेकर श्रीनिवास राव का ट्वीट

2022 की आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले, सभी 8 मौजूदा आईपीएल फ्रेंचाइजी अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। इन 4 में से सिर्फ 2 ही विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। और, आईपीएल के 15वें संस्करण के लिए 2 नई आईपीएल फ्रेंचाइजी को भी जोड़ा गया है।

अहमदाबाद और लखनऊ 2 नए शहर हैं जिन्हें जोड़ा गया है, आईपीएल 2022 से ये टूर्नामेंट 10 टीमों का होगा। 8 फ्रेंचाइजी द्वारा अपने प्रतिधारण की घोषणा के बाद, अन्य सभी खिलाड़ियों को ऑक्शन पूल में डाल दिया जाएगा, उनमें से दो नई आईपीएल फ्रेंचाइजी मेगा नीलामी होने से पहले 3 खिलाड़ियों को चुन सकती हैं।

IPL-2021 संस्करण चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीता था। एमएस धोनी के नेतृत्व वाली टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से हराकर चौथी ट्रॉफी अपने नाम की। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्‍नई सुपर किंग्‍स एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली/फाफ डु प्लेसिस को रिटेन करने की योजना बना रही है।

Advertisement