सूर्यकुमार यादव गौतम गंभीर

“टीम से बड़ा कोई नहीं…”- हेड कोच बनने के बाद गंभीर ने क्यों कही थी ये बात? मैच के बाद सूर्यकुमार ने किया खुलासा

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने बांग्लादेश को टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया।

Suryakumar Yadav (Photo Source: X)
Suryakumar Yadav (Photo Source: X)

जब गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने थे तब उन्होंने टीम के प्लेयर से एक बात कही थी। गंभीर ने कहा था कि, टीम से बड़ा कोई नहीं… उनके इस बयान को लेकर टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा खुलासा किया है। गौतम गंभीर के कोचिंग करियर का कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरू हुआ, जहां टीम इंडिया मेजबानों को 3-0 से हराने में कामयाब रही थी। इस सीरीज के शुरू होने से पहले गौतम गंभीर ने टीम से यह बात कही थी।

अब बांग्लादेश सीरीज के बाद सूर्यकुमार यादव ने इसका खुलासा किया है कि क्यों गौतम गंभीर ने ऐसा कहा था। बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी-20 में भारत ने 133 रनों से जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने टी-20 में अपना हाईएस्ट स्कोर बनाकर यह मैच जीता। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रन बनाए, जिसके जवाब में मेहमान टीम 164 ही रन बना सकी।

गौतम गंभीर को लेकर सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि, “टीम के बारे में बातचीत इसी तरह की रही है, गौती भाई ने सीरीज की शुरुआत में भी यही कहा था जो उन्होंने श्रीलंका दौरे पर भी कहा था, टीम से बड़ा कोई नहीं है।” उदहारण देते हुए SKY ने गौतम गंभीर की बात को समझाते हुए कहा, “यदि आप 99 या 49 या किसी भी रन पर हैं और आपको लगता है कि आपको टीम के लिए गेंद को पार्क के बाहर मारना है, तो आपको ऐसा करना ही होगा और संजू ने भी यही किया और मैं उनके लिए वास्तव में खुश हूं।”

बता दें कि, जब संजू सैमसन अपने पहले टी-20 शतक से महज कुछ रन दूर थे, तो उन्होंने सामने की तरफ चौका लगाकर अपनी शतक पूरी की थी। सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 111 रनों की तूफानी पारी खेली।

सूर्यकुमार यादव ने इसके अलावा कहा कि, “हमने एक टीम के तौर पर बहुत कुछ हासिल किया है। मैं अपनी टीम में निस्वार्थ क्रिकेटरों को शामिल करना चाहता हूं। हम एक निस्वार्थ टीम बनना चाहते हैं। जैसा कि हार्दिक ने कहा, हम मैदान पर और मैदान के बाहर एक-दूसरे के प्रदर्शन का आनंद लेना चाहते हैं, जितना संभव हो उतना समय बिताना चाहते हैं और यह सौहार्द मैदान पर भी बना रहे और हम इसका आनंद लें।”

close whatsapp