Asia Cup 2023: ‘किसी ने टीम में कोई जगह खरीद नहीं रखी है’- Ishan-Gill को लेकर आमने-सामने आए संदीप पाटिल और रवि शास्त्री

क्या रोहित शर्मा बाएं-हाथ के ओपनिंग पार्टनर के साथ अधिक सहज होंगे?

Advertisement

Ravi Shastri, Sandeep Patil and Ishan Kishan. (Image Source: Twitter)

भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री Ishan Kishan और Shubman Gill को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, संदीप पाटिल, एमएसके प्रसाद और रवि शास्त्री स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर आगामी एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर को लेकर चर्चा कर रहे थे।

Advertisement
Advertisement

इस दौरान पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और रवि शास्त्री ने वर्तमान फॉर्म को देखते हुए ईशान किशन का पक्ष लिया, लेकिन पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल उन दोनों से सहमत नहीं हुए। संदीप पाटिल ने कहा टीम इंडिया की सफलता के खातिर शुभमन गिल को ओपनिंग करना चाहिए। फिर क्या था! भारत के पूर्व मुख्य कोच चिढ़ गए और कहा टीम में किसी ने भी जगह खरीदी नहीं है, जरुरत के हिसाब से सभी को खेलना होगा।

Ishan Kishan और Shubman Gill बने विवाद का कारण

भारत के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर ने विराट कोहली का उदाहरण दिया कि कैसे पूर्व कप्तान ने टीम के लिए चौथे नंबर पर भी बल्लेबाजी की। संदीप पाटिल ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा: “मैं शुभमन गिल के फॉर्म को देखते हुए रोहित के ओपनिंग पार्टनर के रूप में उन्हें चुनूंगा। मैं उस तर्क को समझता हूं जो रवि और एमएसके ने ईशान किशन के पक्ष में दिया। लेकिन टीम के लिए ये बहुत जरूरी है कि गिल-रोहित पारी की शुरुआत करे।

यहां पढ़िए: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज हारने के बाद जय शाह ने लगाई राहुल द्रविड़ की क्लास, सामने आई बड़ी रिपोर्ट!

‘किसी ने टीम में जगह खरीद नहीं रखी है’

मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि रोहित शर्मा बाएं-हाथ के ओपनिंग पार्टनर के साथ अधिक सहज होंगे। गिल को उनके साथ ओपनिंग करनी चाहिए।” जिस पर रवि शास्त्री ने कहा: “सैंडी की बात में पॉइंट है, लेकिन हमने भी किशन के अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में बात की। गिल के लिए 2023 शानदार रहा है। यहीं पर आपको खिलाड़ी की मानसिकता को देखना होगा।

अगर शुभमन गिल को टॉप पर बल्लेबाजी करने के बजाय नंबर 3 या नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा जाए तो उन्हें कैसा महसूस होगा? टीम में कोई भी किसी भी पोजीशन का मालिक नहीं है। अगर विराट को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है तो वह टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।”

Advertisement