पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भी ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाजों को नहीं मिलने वाला है आराम, शेड्यूल को देख आप भी रह जाएंगे हैरान - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भी ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाजों को नहीं मिलने वाला है आराम, शेड्यूल को देख आप भी रह जाएंगे हैरान

एंड्रयू मैकडोनाल्ड के मुताबिक वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी यही तीनों गेंदबाज खेलते हुए नजर आएंगे।

Pat Cummins (Photo Source: Twitter)
Pat Cummins (Photo Source: Twitter)

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 3-0 से हराया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

अब उन्हें वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की गेंदबाजी तिकड़ी मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने अपने क्रिकेटिंग करियर में साथ में लगातार 5 टेस्ट खेले हैं और यह उपलब्धि उन्होंने अभी तक सिर्फ दो ही बार हासिल हुई है। ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और कप्तान पैट कमिंस इस चीज को लेकर काफी हैरान है कि उन्हें यहां से लगातार मुकाबले खेलने हैं।

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम की गेंदबाजी तिकड़ी की बात की जाए तो इन्होंने अभी तक कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। एंड्रयू मैकडोनाल्ड के मुताबिक वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी यही तीनों गेंदबाज खेलते हुए नजर आएंगे।

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि, ‘ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि इन तीनों ही खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें गैप मिल गया है। एडिलेड में होने वाले टेस्ट मैच के लिए मुझे नहीं लगता कि हमारी गेंदबाजी लाइनअप में कुछ खास बदलाव होगा। एक बात अच्छी है कि इन तीनों ही गेंदबाज हो की गेंदबाजी में निखार देखने को मिला है। मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी में भी गति देखने को मिली है।’

17 जनवरी से शुरू होने वाली है वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज

बता दें, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 जनवरी से शुरू हो रही है। पहला टेस्ट मैच 17 जनवरी से एडिलेड में खेला जाएगा जबकि दूसरा 25 जनवरी से ब्रिस्बेन में होगा।

वेस्टइंडीज ने अपनी टेस्ट टीम की घोषणा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए कर दी है। उन्हें भी यह बात काफी अच्छी तरह से पता होगी कि ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराना इतना आसान नहीं होने वाला है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?